Advertisement

प्रयागराज हिंसा के 22 दिन बाद SSP अजय कुमार हटाए गए, यूपी में 21 IPS का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश सरकार पिछले महीने से लगातार बड़े स्तर पर आईपीएस की तबादले कर रही है. पिछले महीने उसने 25 जून को 15 आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया था. इसके अगले दिन 17 आईपीएस का तबादला कर दिया गया था. अब शनिवार को 21 और आईपीएस को इधर-उधर कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस का ट्रांसफर (सांकेतिक तस्वीर) उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस का ट्रांसफर (सांकेतिक तस्वीर)
संतोष शर्मा/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • अयोध्या के SSP शैलेश पांडे को प्रयागराज की सौंपी कमान
  • जून में 32 आईपीएस का कर दिया गया था तबादला

10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के 22 दिन बाद आखिर एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को हटा दिया गया. उन्हें अब लखनऊ सीबीसीआईडी का एसपी बनाया गया है. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए 21 आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया है. आदेश के तहत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले 25-26 जून को 32 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisement

राहुल राज लखनऊ, राम बदन सिंह नोएडा के DCP बनाए गए

जारी आदेश के तहत रोहन पी बोत्रे को एस गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, राम बदन सिंह को डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, विपिन ताड़ा को एसएसपी सहारनपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जैसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर, दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, इला मारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कासगंज, आदित्य लंगेह को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर, धर्मवीर को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, संजीव त्यागी को एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या, विजय ढुल को डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और  राहुल राज को डीसीपी लखनऊ कमिश्नर रेट बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement