Advertisement

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू

2019 लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में हलचल मच गई है. ये हलचल है अधिकारियों के तबादलों की. उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

2019 लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में हलचल मच गई है. ये हलचल है अधिकारियों के तबादलों की. उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. सभी विभागों में स्थानांतरण के कामों को 30 जून से पहले ही निबटाया जा रहा है. उन्हीं विभागों में से एक है शिक्षा विभाग.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 27 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मंजूरी के बाद ही तबादला सूची को आधी रात के बाद जारी किया गया था.

Advertisement

बता दें कि शिक्षा अधिकारियों के तबादले में 4 संयुक्त निदेशक, 3 उपनिदेशक स्तर व 14 जिलों के डीआईओएस शामिल हैं. वहीं राजेश कुमार वर्मा को बाराबंकी और नरेंद्र देव पांडेय को सुल्तानपुर का नया डीआईओएस (DIOS) बनाया गया है. कुल मिलाकर 9  डीआईओएस (DIOS) को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है. गाजियाबाद के डीआईओएस पंकज पांडेय को अभी प्रतीक्षा में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक अभी इस मामले में और तबादला सूची जारी होनी बाकी है जिसके बाद कई अफसरों को इधर-उधर किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement