Advertisement

UP: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. योगी सरकार ने शुक्रवार को राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. -फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को तोहफा दिया है. योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है. 

योगी सरकार के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को अगस्त से तीन फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ते (डीए) का नगद भुगतान किया जाएगा. बता दें कि वित्त विभाग ने कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वित्त मंत्री के माध्यम से फाइल भेजी थी. 

Advertisement

बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के डीए और पेंशनरों के डीआर में बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई महीनों से प्रभावी होती है. केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी 2022 से 31 की बजाय 34 प्रतिशत की दर से डीए व डीआर देने का फैसला मार्च में किया था. अब यूपी सरकार के फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों का भी डीए व डीआर बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है.

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर का भुगतान करने पर राज्य सरकार पर हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement