Advertisement

'सिर्फ अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, कोर्ट को गुमराह कर रहा जमीयत', योगी सरकार का SC में जवाब

योगी सरकार ने हाल ही में यूपी के अलग अलग शहरों में हुईं हिंसाओं के बाद आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी. इन कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा ए हिंद ने याचिका लगाई है. इसके जवाब में योगी सरकार ने कहा है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई.

प्रयागराज में प्रशासन ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुई हिंसा के आरोपी जावेद का घर गिरा दिया था प्रयागराज में प्रशासन ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुई हिंसा के आरोपी जावेद का घर गिरा दिया था
संजय शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर यूपी सरकार का जवाब
  • यूपी सरकार बोली- सिर्फ अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया. योगी सरकार ने अपने जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून के मुताबिक कार्रवाई की गई. जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया था, प्रशासन ने उन्हीं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. 

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा है कि जमीयत उलेमा ए हिंद याचिका दाखिल कर कोर्ट को गुमराह कर रही है. लिहाजा इस याचिका को सुनवाई योग्य न मानते हुए खारिज किया जाए. सरकार ने कोर्ट में कहा है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

सहारनपुर में नाबालिग को नहीं किया हिरासत में

यूपी सरकार ने इस बात से इनकार किया कि सहारनपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी नाबालिक बच्चे को हिरासत में लिया गया. सरकार ने कहा कि प्रयागराज में अवैध अतिक्रमण का मामला हाईकोर्ट में लंबित है, ऐसे में इसे सुप्रीम कोर्ट में लाने की जरूरत नहीं है. कानपुर में बुलडोजर मामले में तो याचिका में खुद ही मान लिया गया है कि निर्माण अवैध था. अब कोर्ट ने जमीयत की याचिका पर 2022 से पहले यूपी और अन्य राज्यों में इस तरह की कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. 

दरअसल, योगी सरकार ने हाल ही में यूपी के अलग अलग शहरों में हुईं हिंसाओं के बाद आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी. इन कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा ए हिंद ने याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार जानबूझकर मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

पहले भी कोर्ट पहुंचा था मामला

इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement