Advertisement

UP: एक ही दिन होली, शबेबरात और जुमे की नमाज, मुस्लिम धर्मगुरु ने जारी की एडवाइजरी

18 मार्च को होली, शबेबरात के साथ जुमे की नमाज भी अदा होनी है. इसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह ने लखनऊ में एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • नमाज का टाइम आधे घंटे बढ़ाने की अपील
  • लोगों से 5 बजे के बाद निकलने की भी अपील

18 मार्च को होली का त्यौहार पड़ रहा है तो उसी दिन शबेबरात भी है, साथ ही साथ उसी दिन जुमे की नमाज भी है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने शबेबरात,जुमे की नमाज और होली के सिलसिले में एक एडवाइजरी जारी की है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ईदगाह ने लखनऊ में एडवाइजरी जारी करने से पहले उलमा की एक मीटिंग की, जिसमें इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे.

Advertisement

मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने बताया कि अबकी बार 18 मार्च को शबेबरात, जुमा और उसी दिन होली भी पड़ रही है, लिहाजा मेरी हिंदू और मुस्लिमों से अपील है कि वे एक दूसरे के मजहबी सेंटीमेंट का ख्याल रखते हैं, आप देश की गंगा-जमुनी तहजीब को अम्ल में लाएं और यह ध्यान में रखें कि किसी को भी उस दिन दिक्कत ना हो, लिहाज़ा इस बात को ध्यान में रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है.

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि सभी हजरात से अपील की जाती है कि जुमे के दिन जिन मस्जिद में नमाज का वक्त 12:30 से 1:00 के बीच में है और वह सड़क पर है तो उनसे गुजारिश है कि वहां पर आधे घंटे का टाइम बढ़ा लें और आधे घंटे बाद करें और साथ ही साथ यह भी कोशिश की जाए की जुमे की नमाज अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही अदा करें.

Advertisement

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि शबेबरात में जो लोग अपने बुजुर्गों और रिश्तेदारों के ईशाले सवाब के लिए शबेबरात के दिन शाम को कब्रिस्तान में तशरीफ ले जाते हैं, उनसे गुजारिश है कि वह शाम को 5 बजे के बाद ही कब्रिस्तान जाएं ताकि किसी को भी परेशानी और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सभी आवाम की जिम्मेदारी है कि,वह अमन कायम रखें.

वहीं इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में जिक्र किया गया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ईदगाह में आकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की और इत्मीनान दिलाया कि तीनों अवसरों पर उचित शांति व्यवस्था बनाई जाएगी और कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement