Advertisement

जौनपुर: पुल से 25 फीट नीचे गिरी रोडवेज बस, 8 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद के सिविल लाइंस डिपो की बस इलाहाबाद से जौनपुर की तरफ जा रही थी. रास्ते में बस पुल पर अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए कई फुट नीचे जा गिरी.

पुल से नीचे गिरी बस पुल से नीचे गिरी बस
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • जौनपुर,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

यूपी में बुधवार शाम एक बड़े सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई. यह हादसा जौनपुर में उस वक्त घटा जब इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही एक सरकारी बस सिकरारा गांव के पास सई नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर 25 फुट नीचे जा गिरी.

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे. बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. मृतकों में खबर लिखे जाने तक सिर्फ 5 लोगों की पहचान हो पाई है. यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. घायलों का इलाज मुफ्त में होगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद के सिविल लाइंस डिपो की बस इलाहाबाद से जौनपुर की तरफ जा रही थी. रास्ते में बस पुल पर अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को तोड़ते हुए कई फुट नीचे जा गिरी.

घटनास्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मचती रही. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों के लोगों ने वहां पहुंचकर घायलों की मदद की और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को फटाफट जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें से आठ लोगों की मौत हो गई. घटना में घायल हुए 28 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों के नाम जिनकी हुई पहचान
- कन्हैयालाल सेठ
- ज्योति प्रकाश सिंह
- धनीराम पुत्र मखड़ू
- रवि चौहान
- शैलेश चंद्र श्रीवास्तव

घायलों के नाम
- गिरीश चन्द्र
- शिशुपाल भाष्कर
- सुधाकर राय
- राजू
- नवनीत कुमार
- अजय पटेल
- अजीत प्रजापति
- उपासना सिंह
- ऋषभ
- प्रेमसागर
- खुशबू

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement