Advertisement

वोट दिया तो 50 लाख वरना 10 किलो गांजे के साथ जेल, UP पंचायती राजनीति का वीडियो वायरल

जौनपुर में जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने जिले का राजनीति पारा बढ़ा दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जौनपुर,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • पैसे देने और जेल भेजने की धमकी का वीडियो वायरल
  • पूर्व सांसद धन्नजय सिंह की पत्नी भी हैं मैदान में

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अभी तारीख का ऐलान नहीं किया लेकिन सम्भावित प्रत्याशियों ने गणित बैठाना शुरू कर दिया है. जौनपुर में जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जौनपुर जिले में पिछले दो दिनों से वायरल इस वीडियो में एक सम्भावित प्रत्याशी का समर्थक कुछ लोगों के बीच कह रहा, 'हमारे प्रत्याशी ने कहा है कि यदि धनंजय सिंह सदस्यों को 20 लाख देंगे तो हम 30 देंगे, अगर वे 30 देंगे तो हम 40  देंगे, वह 40 देंगे तो हम 50 लाख रूपये देंगे. कप्तान साहब पांच कुंतल गांजा भी रखे हुए हैं, अगर वोट नहीं देंगे तो एक-एक लोगों को 10-10 किलो गांजा रखकर रासुका लगाकर जेल भेजा जायेगा, अगर वो नहीं मिलेगा तो उसके माई बाबू जेल जाएंगे.'

Advertisement

बताते चले कि पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है. यही वजह है कि जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव काफी रोचक हो गया है. जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी तमात हथकंडे अपना रहे हैं. वायरल वीडियो एक बानगी के तौर पर देखा जा रहा है.

उधर, इस वीडियो के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो भाजपा के सम्भावित प्रत्याशी के समर्थक का है. जिसमें भाजपा नेता द्वारा जिला पंचायत सदस्य को पैसे की लालच देकर और पैसे की लालच से जो सदस्य नहीं मानेगा उसे गांजा के फर्जी मुकदमें में बंद कराने की धमकी दी जा रही है.

इस मामले में अपर जिलाधिकारी ( भू एवं राजस्व) राज कुमार द्विवेदी ने बताया कि सपा के लोगों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है, वीडियो को देख कर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उधर एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने ऐसे किसी वीडियो के संज्ञान में होने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

(रिपोर्ट- राजकुमार सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement