Advertisement

झांसीः 20 साल बाद फिर से अपने धर्म में लौटा जय, पत्नी और बच्चे ने भी बदला मजहब

लगभग बीस साल पहले झांसी (Jhansi) के रहने वाले इलियास ने ही जय का धर्म परिवर्तन कराया था. जय की पत्नी रुखसार ने बताया कि उसने भी हिंदू धर्म अपना लिया है और अपना नाम अब माया रख लिया है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • 20 साल पहले जय से जावेद बने फिर से हिंदू धर्म में लौटे
  • जय समेत पत्नी रुखसार और बच्चे ने भी किया धर्म परिवर्तन
  • मेरे साथ मारपीट कर जबरन मुसलमान बनाया थाः जय सिंह

उत्तर प्रदेश के झांसी में लगभग बीस साल पहले जय सिंह ठाकुर से मोहम्मद जावेद बने युवक ने शनिवार को जिले के सिद्धेश्वर मंदिर में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान कर हिंदू धर्म अपना लिया.

लगभग 4 साल पहले जावेद (जय सिंह) की मुस्लिम युवती रुखसार से शादी हुई थी और अब उनके एक तीन साल का बच्चा भी है. जावेद के साथ ही उसकी पत्नी रुखसार ने भी हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम माया रख लिया. वहीं, बच्चे औरंगजेब का भी इस मौके पर विजय नामकरण किया गया.

Advertisement

जय सिंह ठाकुर का कहना है कि उसे जबरन हिंदू से मुसलमान बनाया गया था. अब वह खुशी से हिंदू धर्म में वापसी कर रहा है. वह जिनके पास रहते थे, उन्होंने मारपीट कर मुसलमान बनाया था. उन्होंने धमकी भी दी और दवाब भी बनाया, जिसके बाद उन्हें मुसलमान धर्म अपनाना पड़ा था.

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: क्यों जरूरी था धर्मांतरण का कानून? योगी आदित्यनाथ ने गिनाए कारण

20 साल पहले जबरन हुआ धर्म परिवर्तनः बजरंग दल

लगभग बीस साल पहले झांसी के रहने वाले इलियास ने ही जय का धर्म परिवर्तन कराया था. जय की पत्नी रुखसार ने बताया कि उसने भी हिंदू धर्म अपना लिया है और अपना नाम अब माया रख लिया है. हमारी शादी चार साल पहले हुई थी. हमारे पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था और हमने आवाज भी उठाई थी.

Advertisement

इस मसले पर बजरंग दल के नेता विनोद अवस्थी ने बताया कि ये बच्चे काफी परेशान थे. उनके साथ बहुत ज्यादती हो रही थी. तरह-तरह की प्रताड़ना इन्हें दी जा रही थी. जय सिंह ठाकुर को जबरदस्ती बहुत पहले मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट किया गया था.

उन्होंने बताया कि इन पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था जिससे इनका जीना दुश्वार हो गया था. इनकी जान को भी खतरा था. अब उन्होंने अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है. बच्ची पहले मुस्लिम धर्म की थी. इन लोगों ने पहले डीएम और एसएसपी को प्रमाण पत्र और शपथ पत्र दिया था कि स्वेच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement