तूफान और ओलावृष्टि से यूपी के कन्नौज में भारी तबाही, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से ने भारी तबाही मचाई है. आंधी की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
कन्नौज में आंधी से मची तबाही (प्रतीकात्मक तस्वीर) कन्नौज में आंधी से मची तबाही (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • कन्नौज,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

  • मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा
  • भारी तूफान से 26 पशुओं की हुई मौत, भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है और इसके चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार ने 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका तिर्वा ही है.

Advertisement

इस तूफान से दर्जनों पेड़, बिजली के पोल, मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी धराशायी हो गई हैं. बिजली के पोल गिरने से 12 से ज्यादा गांवो में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है. उपजिलाधिकारी इन गावों में पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

स्थानीय लोगों का दावा है कि तूफान इतना भीषण था कि कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों की मानें तो इससे पहले जिले में इतना भीषण तूफान नहीं आया, लोगों ने ऐसी तबाही नहीं देखी. वहीं ठठिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर पर बड़ा ओला गिरने से दम निकल गया. दो जगह दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई.

देश के कई राज्यों में आज आंधी-बारिश का अनुमान, 1 जून को दस्तक देगा मॉनसून!

एक व्यक्ति की मौत पेड़ की डाल गिरने से हुई. तिर्वा क्षेत्र में ढाल पर खड़ा ट्रैक्टर-ट्राली तेज आंधी में पलट गया. इसमें बैठे आठ साल के बच्चे की दबने से मौत हो गई. वहीं एक घायल व्यक्ति की मौत कानपुर इलाज के लिए ले जाते वक्त हो गई.

Advertisement

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों की मौत हुई है. चार लोग घायल हुए हैं और 26 पशुओं की भी जान गई है. नुकसान के आंकलन के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

(कन्नौज से निरज यादव की रिपोर्ट)

Weather Update: उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement