Advertisement

UP: नशे में टल्ली छात्रा ने रोड पर किया हंगामा, काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने

Kanpur News: यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए. महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई, जहां छात्रा फिर जमीन पर लेट गई. पुलिस ने छात्रा के परिजन को बुलाकर चेतावनी देकर छात्रा को सौंप दिया.

नशे में धुत छात्रा ने किया हंगामा. नशे में धुत छात्रा ने किया हंगामा.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
  • सड़क पर चिल्लाती रही छात्रा, पुलिस चौकी में भी किया हंगामा

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मंधना क्षेत्र में नशे में टल्ली एक एक छात्रा ने रोड पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रा को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. छात्रा इतनी ज्यादा नशे में थी कि वह रोड पर ही लेट गई. महिला पुलिसकर्मी उसे संभालती रहीं. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

नशे में धुत छात्रा का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. यह वीडियो शहर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. मंधना स्टेशन के पास शुक्रवार शाम नशे में धुत छात्रा जमीन पर लेटकर हंगामा करती रही. छात्रा बेहद नशे में थी. पुलिस जब छात्रा को उठाने पहुंची तो वह रोड पर ही चिल्लाकर रोने लगी.

यह भी पढ़ें: स्कूल बैग में अफीम भरकर राजस्थान से सूरत ले जा रहा था 9वीं कक्षा का छात्र, गिरफ्तार

इस दौरान मौके पर आसपास के काफी लोग जमा हो गए. पुलिस बेहद मुश्किल से छात्रा को पुलिस चौकी ले गई. पुलिस चौकी में भी छात्रा जमीन पर फैले पानी में लेट गई. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना देकर बुलाया. मंधना चौकी इंचार्ज अवनीश पटेल का कहना है कि लड़की के पिता को बुलाकर उनको चेतावनी दी गई और लड़की उन्हें सौंप दी है. पिता ने कहा कि उनकी लड़की को पता नहीं ​कैसे शराब पीने की लत लग गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement