Advertisement

UP: स्टेज पर जयमाल के दौरान ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार

यूपी में कानपुर देहात (UP Kanpur Dehat) के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. दरअसल, यहां स्टेज पर जयमाल डालने के लिए दुल्हन पहुंची थी. उसी समय उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के परिजन का कहना है कि चढ़ावे के सामान को लेकर कुछ बात हुई थी. वहीं चर्चा है कि दूल्हे की आंख खराब होने की वजह से दुल्हन ने बारात लौटा दी.

मामले को लेकर थाने पहुंचे दोनों पक्षों के लोग. मामले को लेकर थाने पहुंचे दोनों पक्षों के लोग.
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
  • मामला थाने पहुंचा तो आपसी सहमति से लौट गई बारात

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (UP Kanpur Dehat) में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने स्टेज पर शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार करने के बाद मामला थाने में पहुंचा तो आपसी सहमति के बाद बिन दुल्हन के बारात लौट गई. दुल्हन के परिजनों के अनुसार, दूल्हे के परिजन गले के हार और कपड़ों के चढ़ावे बगैर ही शादी कर रहे थे. लड़की के मना करने पर लड़के वालों ने पुलिस बुला ली. चर्चा है कि दूल्हे की आंख खराब होने की वजह से दुल्हन ने बारात लौटा दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गेस्ट हाउस से कस्बे के अंबेडकर नगर निवासी अनुराग संखवार उर्फ कल्लू की शादी औरैया निवासी युवती के साथ हो रही थी. दुल्हन के परिजन दूल्हे वालों के कहने पर बेटी की शादी कानपुर देहात आकर अकबरपुर के गेस्ट हाउस से करने आए थे. दुल्हन के परिजन ने फर्नीचर, बर्तन, फ्रिज, टीवी सहित दहेज का समान खरीद लिया था. बारात आने के बाद स्वागत सत्कार हुआ. इसके बाद जैसे ही दुल्हन स्टेज पर जयमाल डालने के लिए दूल्हे की तरफ मुड़ी, वैसे ही दुल्हन ने जयमाल फेंक दिया और दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. काफी देर तक दुल्हन को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पर दुल्हन राजी नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः शादी के स्टेज पर दूल्हे से जयमाल छीनकर प्रेमी ने दुल्हन को पहनाया, मांग में भरा सिंदूर, देखता रह गया दूल्हा

Advertisement

दूल्हे के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाने में काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समझौता हुआ. लड़की की मां का कहना है कि 'लड़के वाले बिन चढ़ावे के शादी कर रहे थे, जिसका बेटी ने विरोध किया. कहासुनी के बाद उसने शादी करने से मना कर दिया. वजह पूछने पर उसका कहना है कि बाद में बताएंगे. इसके बाद इन लोगों ने पुलिस बुला ली. हम औरैया से शादी करने आए थे.' लड़के के परिजनों का कहना है कि पूरा खर्चा उन्होंने किया. इसके बाद पुलिस के सामने आपसी सहमति से शादी करने से मना कर दिया और आपसी खर्चों का लेन देन कर बारात लौट गई. राकेश कुमार लड़के के परिजन ने कहा कि हम लोगों ने पांच-छह लाख रुपये खर्च किए. गेस्ट हाउस में शादी के दौरान लड़की ने जयमाला गिरा दी. चढ़ावा के सामान को लेकर विवाद होने लगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement