
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 (Yogi Sarkar 2.0) के बाद कासगंज जिले में 'बाबा का बुलडोजर' फुल स्पीड में दौड़ रहा है. आज शुक्रवार को कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र के नवादा गांव में लाखों की जमीन बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराई गई. गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर पर कब्जा कर लिया था. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर दस लोगों ने कब्जा कर रखा था. इसको लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों को नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन फिर भी कब्जा नहीं हटाया गया. इस मामले में आज पटियाली एसडीएम प्रेम नारायण सिंह, तहसीलदार राजीव निगम, पटियाली सीओ आरके तिवारी और इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारतीय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान ग्राम समाज की जमीन पर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
पैसा दोगुना करने का लालच देकर की 300 करोड़ की ठगी, अब चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'
एसडीएम पटियाली प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि पटियाली तहसील क्षेत्र के नवादा गांव में एक एकड़ से ज्यादा ग्राम समाज की जमीन है. इस पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. इसको लेकर लेखपाल ने ग्रामीणों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन ग्रामीणों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए. इसके बाद तहसील प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर (Bulldozer) से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए.