Advertisement

UP निकाय चुनाव: अंतिम चरण में साढ़े 52% मतदान, शुक्रवार को गिनती

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने बताया कि तीसरे चरण में अब तक करीब 52.50 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

कुछ इलाकों से आई थी हिंसा की खबरें कुछ इलाकों से आई थी हिंसा की खबरें
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण बुधवार को संपन्न हो गया. इसी के साथ 26 जिलों में 233 निकायों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 4,299 वाडरें में पार्षद और सभासद प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 52.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने बताया कि तीसरे चरण में अब तक करीब 52.50 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा. यह 2012 के चुनाव के 46.2 से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है. अग्रवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उदासीनता शहरों में देखने को मिली. सबसे कम मतदान नगर निगमों में हुआ, वहीं नगर पंचायतों में अच्छा उत्साह देखने को मिला.

उन्होंने कहा, 'नगर निगमों में जहां करीब 41.26 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, वहीं पालिका परिषद में 58 प्रतिशत और नगर पंचायतों में 68.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.' पहले और दूसरे चरण की तरह ही आखिरी चरण में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलीं.

Advertisement

कई जगहों पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. बाराबंकी शहर कोतवाली के पीर वटावन के वार्ड 26 में पुलिस ने मतदाताओं पर जमकर लाठियां बरसाई और एजेंटों की कुर्सियां तोड़ डाली. इसके बाद जनता ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

दूसरी तरफ सहारनपुर के नानौता नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी वोट डालते तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया, जबकि जौनपुर के दो वॉर्डों में करीब 500 लोगों के नाम गायब होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. मतदाता सूची में नाम न होने के बाद सरस्वती कॉलेज के बूथ संख्या 151 पर लोगों ने प्रदर्शन किया. निकाय चुनाव में मतों की गणना एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement