Advertisement

लखनऊ: अंडरग्राउंड केबल के गोदाम में लगी भीषण आग... फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

यूपी की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) में एक केबल गोदाम (Underground cable warehouse) में भीषण आग लग गई. इससे भूमिगत केबल के करीब 30 रोल चपेट में आ गए. लखनऊ में जेहठा पावर हाउस के पास भूमिगत केबल बिछाई जा रही है, यह काम एक निजी कंपनी कर रही है. इसी कंपनी की केबल गोदाम में रखी थी.

लखनऊ के गोदाम में लगी भीषण आग. (Photo: Aajtak) लखनऊ के गोदाम में लगी भीषण आग. (Photo: Aajtak)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र की घटना
  • 5 से 6 करोड़ के नुकसान की जताई जा रही आशंका

Lucknow Fire Incident:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Lucknow) के काकोरी थाना क्षेत्र में स्थित खाली प्लांट में रखे बिजली के तारों (Wires) में अचानक आग लग गई. इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की भीषण लपटों के बीच धुएं के गुबार उठते रहे. लोगों ने जब धुएं का गुबार उठता देखा तो लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से करीब 25 से 30 केबल के रोल जल गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, काकोरी के जेहटा पावर हाउस में एक बिजली के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम में भूमिगत केबल (Underground Cable) रखी थी, जिनमें से करीब 25 से 30 बिजली के तार के रोल में भीषण आग लग गई. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. अधिशासी अभियंता ने बताया कि जेहठा पावर हाउस से मेहताब बाग तक भूमिगत केबल बिछाने का काम एक अस्ट्रोलाइट कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जिसमें आग लगी, वह कंपनी का निजी गोदाम था.

25 से 30 केबल रोल आग की चपेट में आकर जले

वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र सचदेवा ने बताया कि तारों के लगभग 25 से 30 बंडल आग की चपेट में आए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 6 करोड़ है. प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र ने बताया कि एक केबल रोल की कीमत 18 लाख रुपए है. चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. सवा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग कैसे लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement