Advertisement

भारत से नेपाल जा रहा था टैंकर, रास्ते में पलट गया तो ग्रामीणों में मची डीजल भरने की होड़

यूपी के महराजगंज जिले (UP Maharajganj) में भारत से डीजल लेकर नेपाल जा रहा एक टैंकर पलट गया. इससे चालक व एक अन्य घायल हो गया. इस दौरान टैंकर से डीजल फैलने लगा तो ग्रामीण बर्तन लेकर भरने में जुट गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें हटाया.

टैंकर से डीजल भरते ग्रामीण. टैंकर से डीजल भरते ग्रामीण.
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा
  • ड्राइवर व खलासी को अस्पताल में कराया भर्ती

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (UP Maharajganj) में कोल्हुई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जोगियाबारी में एक नेपाली नंबर का डीजल से भरा टैंकर (Diesel tanker) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी घायल हो गए. वहीं टैंकर पलटने के बाद टैंकर की टंकी फट जाने से डीजल बहने लगा. इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीण बर्तन डिब्बे लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े.

Advertisement

डीजल भरने के लिए लोगों में होड़ मच गई. इस मामले की सूचना कोल्हुई पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया और घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने क्रेन के जरिए टैंकर को सीधा करा दिया. स्थानीय नागरिक पप्पू यादव ने कहा कि नेपाली नंबर का टैंकर देवरिया से डीजल लेकर नेपाल के बुटवल जा रहा था, तभी वह पलट गया.

इसके बाद सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. सीओ कोमल प्रसाद ने बताया कि डीजल से भरा टैंकर भारत के देवरिया से नेपाल जा रहा था, जो तेज आंधी के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर से तेल का रिसाव हो रहा था, जिसे लोग अपने बर्तनों में भरकर ले जा रहे थे, उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement