Advertisement

MLC चुनाव की जंग, यूपी में निर्विरोध तो बिहार से महाराष्ट्र तक घमासान के आसार

राज्यसभा के बाद अब उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और महाराष्ट्र तक विधान परिषद चुनाव को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. यूपी में सभी 13 विधान परिषद सीट के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है जबकि महाराष्ट्र और बिहार में शह-मात के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि, निर्धारित सीटों से ज्यादा उम्मीदवार नामांकन नहीं करते हैं तो फिर सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे?

केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के साथ नामांकन दाखिल किया केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के साथ नामांकन दाखिल किया
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • यूपी की 13 सीटों पर क्या निर्विरोध चुने जाएंगे एमएलसी
  • बिहार में कांग्रेस क्या बढ़ाएगी आरजेडी-जेडीयू की चिंता
  • महाराष्ट्र में 10 से ज्यादा उतरे कैंडिडेट तो होगा घमासान

उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र की विधान परिषद (एमएलसी) का चुनाव 20 जून को है, लेकिन नामांकन भरने का गुरुवार को अंतिम दिन है. यूपी की 13 एमएलसी सीटों के लिए 13 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से 4 और बीजेपी से 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. महाराष्ट्र की 10 सीटों और बिहार की सात सीटों के लिए सियासी दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं (ये गुरुवार को नामांकन दाखिल कर रहे हैं). ऐसे में अगर निर्धारित एमएलसी सीटों से ज्यादा कैंडिडेट नहीं उतरते हैं तो फिर तीनों ही राज्यों में सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. 

Advertisement

यूपी की 13 सीटों पर 13 कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. सपा से चार उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है, जिनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, शाहनवाज खान और जासमीर अंसारी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी से 9 उम्मदीवारों नें गुरुवार को नामांकन पत्र भरा, जिनमें डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा 'दयालु', जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी और बनवारी लाल दोहरे व मुकेश शर्मा शामिल थे. हालांकि, नरेन्द्र कश्यप कोरोना होने के कारण अपना नामांकन पत्र खुद दाखिल नहीं कर सके बल्कि उनके प्रस्तावक ने उनका दाखिल किया. 

विधानसभा में विधायकों के आंकड़े के लिहाज से बीजेपी को 9 और सपा को 4 सीटें मिलनी लगभग तय है. इसी लिहाज से बीजेपी और सपा ने अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं. वहीं, अगर किसी दूसरे दल के नेता और निर्दलीय के रूप में कोई कैंडिडेट अगर गुरुवार को नामांकन दाखिल नहीं करते हैं तो बीजेपी और सपा के कैंडिडेट विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. हालांकि, उनकी घोषणा 13 जून को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन की जाएगी.

Advertisement

बिहार की 7 एमएलसी सीट पर क्या होगा चुनाव?

बिहार की सात विधान परिषद सीटों के लिए नामांकन का गुरुवार अंतिम दिन है. आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर कारी शोएब, मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय ने नामांकन पहले ही दाखिल कर रखा है. वहीं, जेडीयू से पार्टी राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद और राष्ट्रीय सचिव रवींद्र कुमार सिंह को प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करेंगे. जेडीयू की सहयोगी बीजेपी से हरि सहनी और अनिल शर्मा ने नामांकन पत्र भरा. कांग्रेस ने कई बार पैंतरा बदलते हुए गुरुवार को पार्टी से प्रद्युमन यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रसीद कटा ली है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रत्याशी उतरते हैं तो फिर चुनाव की स्थिति बन जाएगी वरना राज्यसभा की तरह सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. 

महाराष्ट्र की 10 सीटों पर चुनावी संग्राम

महाराष्ट्र की 10 विधान परिषद सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन भरने का गुरुवार अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें प्रवीण दारेकर, डॉ. भागवत कराड, रामशिंदे, श्रीकांत भारतीय उमा खपरे और प्रसाद लाड के नाम शामिल हैं. शिवसेना से सचिन अहिर और नंदूरबार के शिवसेना जिला प्रमुख आमशा पाडवी ने एमएलसी के लिए नामांकन दाखिल किया. एनसीपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 

Advertisement

एनसीपी से रामराजे नाईक निंबालकर और एकनाथ खड़से ने नामांकन दाखिल किया है, वहीं, कांग्रेस से अभी कैंडिडेट के नाम की सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई. ऐसे में अगर नामांकन के समय तक अगर एमएसपी, शिवसेना और कांग्रेस दो-दो कैंडिडेट उतारती है तो फिर राज्यसभा की तरह विधान परिषद में चुनावी घमासान होगा वरना सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement