Advertisement

UP: पत्नी को मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूद पड़ा युवक, और फिर...

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (UP Mahoba) में एक युवक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पत्नी की मौत से दुखी उसका पति जब अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचा तो वहां चिता को मुखाग्नि देने के बाद खुद भी उसमें कूद पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे युवक को बाहर निकाला. इससे युवक झुलस गया.

जलती चिता में कूदने वाला युवक ब्रजेश. (Photo: Aajtak) जलती चिता में कूदने वाला युवक ब्रजेश. (Photo: Aajtak)
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की घटना
  • मौजूद लोगों ने बचाई युवक की जान

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (UP Mahoba) में पत्नी की जलती चिता पर कूदकर एक युवक ने जान देने की कोशिश की. लोगों ने युवक को तुरंत पकड़कर चिता से दूर किया. युवक को झुलसी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि महिला ने पति से नाराज होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर का है. यहां ड्योढ़ीपुरा मोहल्ले के निवासी बृजेश की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से बृजेश परेशान था. ब्रजेश का विवाह 4 वर्ष पूर्व ग्राम अकौना निवासी रामचरन की पुत्री उमा के साथ हुआ था.

ब्रजेश के परिजन का कहना है कि बीते रोज ब्रजेश की पत्नी उमा ने इलाज के लिए पति से 5 हजार रुपये मांगे थे. इस पर ब्रजेश ने सुबह इंतजाम कर पैसे देने के लिए कहा. पत्नी ने नाराज होकर देर रात फांसी लगा ली. जब ब्रजेश ने देखा तो तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

ब्रजेश बोला- मामूली बात पर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए जैतपुर कस्बा के ड्योढ़ी श्मशान घाट ले जाया गया, जहां ब्रजेश मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूद पड़ा. वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर बाहर निकाला. चिता में कूदने के कारण वह झुलस गया. अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. ब्रजेश का कहना है कि मामूली बात पर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. ब्रजेश के पिता हरदयाल और मां मालती ने कहा कि बहू की मौत के बाद ब्रजेश परेशान है, इसलिए वो भी चिता में कूद गया था. वहीं मृतका की मां तेजकुंवर ने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement