Advertisement

Meerut: ATM से पैसा निकालने गया था युवक, गेट खोलते ही तड़पकर मौत, जानिए वजह

मेरठ में एटीएम से पैसा निकालने गए शख्स की मौत हो गई. उसने एटीएम का गेट खोला तो उसको करंट लगा और वहीं चिपक गया. उसको तड़पता देख आस-पास के लोग आएं और लकड़ी के जरिए उसे किसी तरह गेट से हटाया.

एटीएम के बाहर इकट्ठा भीड़ एटीएम के बाहर इकट्ठा भीड़
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ की घटना
  • पैसा निकालने गए दानिश की मौत

एटीएम से पैसा निकालने गए एक शख्स की मौत भी हो गई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एटीएम से पैसे निकालने के लिए जैसे ही युवक ने गेट खोला उसे करंट लग गया. आसपास के लोगों ने कपड़े और लकड़ी के जरिए युवक को एटीएम के गेट से दूर हटाया और उसको अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

घटना बुधवार की है, जहां लिसाड़ी रोड पर इंडिया वन बैंक का एटीएम लगा है. शाम के समय कोतवाली निवासी दानिश एटीएम पर पहुंचा और जैसे ही उसने एटीएम का गेट खोला तो उसको करंट लगा और वहीं चिपक गया. बताया जा रहा है कि काफी देर तक युवक तड़पता रहा लोगों की भीड़ लग गई.

जैसे-तैसे करके इलाके के लोगों ने डंडे और कपड़े से दानिश को करंट से छुड़ाया. तब तक काफी भीड़ लग चुकी थी. करंट की चपेट में आए दानिश को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. दानिश की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया,

बताया जा रहा है कि एटीएम में बिजली सप्लाई के लिए जो तार लगा था वह गेट के पास से निकल रहा था और वही बिजली के तार पर कट लग गया, जिससे एटीएम में करंट उतर आया. हादसे की सूचना पर लिसाड़ी गेट पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एटीएम संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement