
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति को ढकने पर विवाद बढ़ गया है. इस मूर्ति उस सरकारी बंगले में लगी है, जो फिलहाल मंत्री संजय निषाद को आवंटित है. यह सरकारी बंगला पहले लोहिया ट्रस्ट का था, लेकिन अब भाजपा के सहयोगी और मत्स्य मंत्री संजय निषाद को आवंटित कर दिया गया है.
बंगले में डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति है और मूर्ति प्लाईवुड से ढकी हुई है. संजय निषाद का दावा है कि लोहिया की मूर्ति को उनके द्वारा ढका नहीं गया है, जब उन्हें यह घर आवंटित किया गया था, तब से यह मूर्ति ढकी हुई थी. इस मामले में समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. यह बंगला पहले संजय निषाद से पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के पास था.