Advertisement

योगी के मंत्री बोले - यूपी में नहीं लागू होगी शराबबंदी

आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फिलहाल राज्य में पूर्ण शराबबंदी की कोई योजना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के उपाय खोज रही है.

नहीं होगी यूपी में शराबबंदी नहीं होगी यूपी में शराबबंदी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की अटकलों को राज्य के आबकारी मंत्री ने खारिज कर दिया है. आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फिलहाल राज्य में पूर्ण शराबबंदी की कोई योजना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के उपाय खोज रही है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों में यूपी में कई शराब की दुकानों पर ताला लगा है जिसके बाद शराबबंदी की अटकलें तेज हुई थी.

Advertisement

जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एक साल बाद शराब के ऊपर नई नीति लाएगी, क्योंकि पिछली सरकार ने 2 वर्ष का राजस्व पहले ही जमा करा दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी इसलिये लागू की थी, क्योंकि वह उनके मेनिफेस्टो का हिस्सा था. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के हाईवे पर शराब की दुकानों पर पाबंदी के बाद लगभग साढ़े 8 हजार दुकानों में से 5 हजार से ज्यादा दुकानें या तो बंद हो चुकी हैं, या फिर विरोध के कारण लाइसेंस सरेंडर कर दिया है.

तेज हुआ अभियान
कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश के आबकारी विभाग के साथ बैठक की थी, जिसके बाद डीआईजी रेंज ने एसपी, सीओ और पुलिस बल के साथ लखनऊ के कई इलाकों में शराब के ठेकों और दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया था. साथ ही पूरे प्रदेश में शराब पर लेकर सख्ती लगातार बढ़ी थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकानों पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके बाद से ही राज्य सरकारों और शराब के कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है. राज्य सरकारें और शराब कारोबारी इस आदेश से बचने के लिए भी कई उपाय खोज रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement