Advertisement

मिर्जापुर: कमरे में पत्नी तो छत पर खून से लथपथ मिले दो बच्चे, तीनों की हालत गंभीर

यूपी के मिर्जापुर के सबसे व्यस्त व्यापारिक इलाके में व्यापारी के घर में पत्नी और उसके दो बच्चे गंभीर हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी. पत्नी कमरे में गंभीर हालत में लहूलुहान मिली तो दो बच्चे घर की छत पर खून से लथपथ मिले.

घर में घायल मिले तीन लोग घर में घायल मिले तीन लोग
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 AM IST
  • घायल मिले पत्नी और दो बच्चे
  • कमरे में मिली पत्नी तो छत पर मिले दो बच्चे
  • हत्या की कोशिश करने की आशंका

यूपी के मिर्जापुर के सबसे व्यस्त व्यापारिक इलाके में व्यापारी के घर में पत्नी और उसके दो बच्चे गंभीर हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी. पत्नी कमरे में गंभीर हालत में लहूलुहान मिली तो दो बच्चे घर की छत पर खून से लथपथ मिले. अज्ञात बदमाशों ने तीनो के सिर पर वार कर उनकी हत्या की कोशिश की गयी थी. फिलहाल, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

शहर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके के चिनिहवा इनारा में व्यापारी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने महिला और उसके दो बच्चों का लोहे के खर बट्टे से सिर कूच कर मार डालने के प्रयास किया. वारदात को अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर अंजाम दिया मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल इलाज़ के लिए लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालात को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया.

परिजनों के मुताबिक व्यापारी अंजनी केशरी के घर के अंदर कमरे में  गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पुनीता मिलीं. पति अंजनी केशरी नीचे पूजा कर रहे थे. जब वह वापस कमरे में पहुचे तो लहूलुहान अवस्था मे पत्नी को देखा तो घर वालों इसकी जानकारी दी.

घटना से पूरे इलाके में मची सनसनी

घर की छत पर मिले लापता बच्चे

Advertisement

इसके बाद परिवार वाले घायल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद से ही उनके दो बच्चे तेजस केशरी और विराट केसरी लापता थे. जब उनकी तलाश की गयी तो दोनों बच्चे भी लहूलुहान अवस्था मे घर की  छत पर पड़े मिले. जहां पर दोनों बच्चे मिले थे, वहां पर काफी खून बिखरा पड़ा था. लोहे का खर बट्टा भी मिला है. आशंका जताई जा रही कि इससे ही अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. 

घटना स्थल पर डीआईजी विंध्याचल मंडल आर के भारद्वाज और पुलिस पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह पहुचे और घटना का निरीक्षण किया. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल की. डीआईजी आर के भारद्वाज का  कहना था कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement