Advertisement

एक माह में दूसरी बार भीमराव अंबेडकर पर दांव खेलेंगे बसपा-सपा

उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर हो रहे विधान परिषद के चुनाव के लिए बसपा ने भीमराव अंबेडकर को उतारने का फैसला किया है. मायावती ने इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी भीमराव को प्रत्याशी बनाया था

बीएसपी MLC प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर बीएसपी MLC प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर
कुबूल अहमद/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव के लिए बसपा ने भीमराव अंबेडकर को उतारने का फैसला किया है. मायावती ने इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाया था. सपा-बसपा ने मिलकर भीमराव अंबेडकर को जिताने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन बीजेपी के समीकरण और बीएसपी विधायक की क्रॉस वोटिंग सहित तमाम वजहों के चलते वे जीत नहीं सके थे. इसके बावजूद बसपा ने एक महीने के अंदर ही दूसरी बार भरोसा किया है. राज्यसभा की तरह सपा एमएलसी के चुनाव में भी बसपा को समर्थन करेगी.

Advertisement

बता दे कि पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में यूपी की 10 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी अपने सभी 9 उम्‍मीदवारों को जिताने में कामयाब रही थी. सपा की ओर से जया बच्चन ने जीत दर्ज की थी. वहीं बसपा के प्रत्‍याशी भीमराव अंबेडकर कामयाब नहीं हो सके थे.

26 अप्रैल को MLC चुनाव

उत्तर प्रदेश की 13 विधान परिषद सीटों के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. मौजूदा विधायकों के सहारे बीजेपी के खाते में 11 और विपक्ष को 2 सीटों पर जीत तय है.  इस तरह से सपा की एक और एक सीट विपक्ष एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को जिता सकता है.

सपा-बसपा की दोस्ती को मजबूत करने में अखिलेश यादव लगातार कोशिश में लगे हैं. राज्यसभा चुनाव में हार की भरपाई करने के लिए अब सपा ने विधान परिषद चुनाव में बसपा को समर्थन करने का फैसला किया है. ये अखिलेश की ओर से मायावती को तोहफा है, ताकि भविष्य में दोनों दलों के गठबंधन पर कोई आंच न आ सके.

Advertisement

बसपा को सपा का समर्थन

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी बसपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी. सपा ने बसपा को 1 सीट पर समर्थन देने का निर्णय किया है. सपा के इस ऐलान के बाद साफ है कि बसपा उम्मीदवार भले ही राज्यसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन विधान परिषद पहुंचना तय है.

इन सदस्यों का कार्यकाल पूरा

सपा से अखिलेश यादव, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम, उमर अली खान, मधु गुप्ता, रामसकल गुर्जर और विजय यादव की विधान परिषद का कार्यकाल पूरा हो रहा है. बीएसपी के विजय प्रताप सिंह और सुनील कुमार चित्तौड़, रालोद के चौधरी मुश्ताक, बीजेपी से मोहसिन रजा और महेंद्र कुमार सिंह का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके अलावा सपा से बीएसपी में गए अंबिका चौधरी की खाली सीट पर चुनाव होने हैं. इस तरह से कुल 13 विधान परिषद सीटें खाली हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement