Advertisement

UP MLC Election Result: राजा भैया-बृजेश सिंह से बीजेपी को झटका, देखें 27 सीटों पर कौन कहां से जीता

UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को करारी मात दी है. कुल 36 MLC सीटों में से तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं.

यूपी MLC चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत यूपी MLC चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • यूपी MLC की 36 में से 33 सीट बीजेपी ने जीती
  • 27 सीटों पर हुए चुनाव, 24 पर बीजेपी उम्मीदवार जीते
  • बाकी 9 सीट बीजेपी ने निर्विरोध जीतीं

UP MLC Election Result: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे घोषित किये गए हैं, जिसमें सपा को करारी मात मिली है. वहीं बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है. यूपी MLC में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत गई थी. इसके अब अब 27 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें से 24 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. कुल मिलाकर 36 में से 33 सीट बीजेपी ने जीती हैं.

Advertisement

MLC चुनाव में कुछ सीटों पर खास नजर भी थी. इसमें देवरिया-कुशीनगर, वाराणसी, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ की सीट शामिल थीं. वाराणसी, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. वाराणसी, प्रतापगढ़ की बात करें तो यहां बीजेपी को राजा भैया और बृजेश सिंह ने झटका दिया है.

  MLC सीट का नाम जीतने वाले उम्मीदवार का नाम
1. मुरादाबाद-बिजनौर सतपाल सैनी (बीजेपी)
2. रामपुर-बरेली  महाराज सिंह (बीजेपी)
3. पीलीभीत-शाहजहांपुर  घोषणा बाकी
4. सीतापुर पवन सिंह चौहान (बीजेपी)
5. लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान (बीजेपी)
6. रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)
7. प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी)
8. सुल्तानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी)
9. बाराबंकी अंगद कुमार सिंह (बीजेपी)
10. बहराइच-श्रावस्ती प्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी)
11. आजमगढ़-मऊ विक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय)
12. गाजीपुर विशाल सिंह चंचल (बीजेपी)
13. जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी)
14. वाराणसी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)
15. इलाहाबाद (प्रयागराज) डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी)
16. झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन (बीजेपी)
17 कानपुर-फतेहपुर अविनाश सिंह चौहान (बीजेपी)
18 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त (बीजेपी)
19 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे (बीजेपी)
20 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी)
21 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर घोषणा बाकी
22 गोंडा अवधेश कुमार सिंह (बीजेपी)
23 फैजाबाद (अयोध्या) हरिओम पांडे (बीजेपी)
24 बस्ती-सिद्घार्थनगर सुभाष यदुवंश (BJP)
25 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद (बीजेपी)
26 देवरिया-कुशीनगर डॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी)
27 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)

MLC चुनाव में सपा का नहीं खुला खाता

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनाव में सपा खाता नहीं खोल सकी जबकि बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की जिन तीन सीटों पर हार हुई है, वहां पर जीतने वाले तीनों ही नेता एक ही समुदाय से हैं और बाहुबली माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें - UP MLC election result: दो बाहुबली और एक बागी... वो तीन सीटें जहां बिगड़ गया बीजेपी का गेम

निर्दलीय जीतने वाले तीनों ही प्रत्याशी ठाकुर समुदाय से हैं. वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर सुदामा पटेल को निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह के हाथों मात खानी पड़ी है. अन्नपूर्णा माफिया बृजेश सिंह की पत्नी हैं.

प्रतापगढ़ एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को करारी मात खानी पड़ी है. यहां पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है, जो राजा भैया की जनसत्ता पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. अक्षय प्रताप सिंह बाहुबली माने जाते हैं और प्रतापगढ़ सीट से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी प्रतापगढ़ में जीत दर्ज नहीं कर सकी.

बीजेपी की तीसरी सीट आजमगढ़ में मात खानी पड़ी है. यहां बीजेपी एमएलसी यशवंत सिंह ने बगावत कर अपने बेटे विक्रांत सिंह को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा था. आजमगढ़ एमएलसी सीट पर बीजेपी ने रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव को प्रत्याशी बनाया था तो सपा ने राकेश यादव पर फिर से दांव खेला था. बीजेपी ने यशवंत सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन वो अपने बेटे को जिताने में कामयाब हो गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement