UP MLC Election Result LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. MLC चुनाव के नतीजों में बीजेपी फायदे में रही है. लेकिन तीन सीटों पर उसे निर्दलीय प्रत्याशियों ने झटका दिया है. बता दें कि कुल 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
MLC चुनाव में जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. वह बोले कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनाव में सपा खाता नहीं खोल सकी जबकि बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की जिन तीन सीटों पर हार हुई है, वहां पर जीतने वाले तीनों ही नेता एक ही समुदाय से हैं और बाहुबली माने जाते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
1. | मुरादाबाद-बिजनौर | सतपाल सैनी (बीजेपी) |
2. | रामपुर-बरेली | महाराज सिंह (बीजेपी) |
3. | पीलीभीत-शाहजहांपुर | घोषणा बाकी |
4. | सीतापुर | पवन सिंह चौहान (बीजेपी) |
5. | लखनऊ-उन्नाव | रामचंद्र प्रधान (बीजेपी) |
6. | रायबरेली | दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी) |
7. | प्रतापगढ़ | अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी) |
8. | सुल्तानपुर | शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी) |
9. | बाराबंकी | अंगद कुमार सिंह (बीजेपी) |
10. | बहराइच-श्रावस्ती | प्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी) |
11. | आजमगढ़-मऊ | विक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय) |
12. | गाजीपुर | विशाल सिंह चंचल (बीजेपी) |
13. | जौनपुर | बृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी) |
14. | वाराणसी | अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) |
15. | इलाहाबाद (प्रयागराज) | डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी) |
16. | झांसी-जालौन-ललितपुर | रमा निरंजन (बीजेपी) |
17 | कानपुर-फतेहपुर | अविनाश सिंह चौहान (बीजेपी) |
18 | इटावा-फर्रुखाबाद | प्रांशु दत्त (बीजेपी) |
19 | आगरा-फिरोजाबाद | विजय शिवहरे (बीजेपी) |
20 | मेरठ-गाजियाबाद | धर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी) |
21 | मुजफ्फरनगर-सहारनपुर | घोषणा बाकी |
22 | गोंडा | अवधेश कुमार सिंह (बीजेपी) |
23 | फैजाबाद (अयोध्या) | हरिओम पांडे (बीजेपी) |
24 | बस्ती-सिद्घार्थनगर | सुभाष यदुवंश (BJP) |
25 | गोरखपुर-महाराजगंज | सीपी चंद (बीजेपी) |
26 | देवरिया-कुशीनगर | डॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी) |
27 | बलिया | रविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी) |
वाराणसी एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल की हार हुई. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को धोखेबाज बताते हुए हार का ठीकरा उनपर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दिन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के लिए बने एजेंटों में उनकी पार्टी के भी बड़े पदाधिकारी शामिल थे. बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल ने कहा कि यह जीत धनबल और बाहुबल की हुई है.
रायबरेली सीट पर सपा से चुनावी मैदान में उतरे बीरेंद्र यादव को बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने करारी मात दी है.
प्रतापगढ़ में एमएलसी चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. जहां राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हरी प्रताप सिंह को कड़ी शिकस्त दी.
वाराणसी MLC चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. यहां बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) जीती हैं.
-अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
-उमेश यादव (सपा) - 345
-डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
-निरस्त मतपत्र - 127
कुल - 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375
बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार सुभाष यदुवंश 4280 वोट से विजयी हुए. उन्हें कुल 5167 मत मिले हैं. सपा प्रत्याशी संतोष यादव सन्नी को कुल 887 वोट प्राप्त हुए है. बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्रधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 6402 वोटर हैं.
आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में भी बीजेपी हार गई है. यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते. यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था. बता दें कि विक्रांत सिंह रिशु के पिता यशवंत सिंह बीजेपी MLC रहे हैं. बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है.
लखनऊ-उन्नाव सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान की जीत हुई है. यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट नहीं बचा पाए. रामचंद्र प्रधान को यहां 92 फीसदी वोट मिले.
वाराणसी MLC चुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं. इसमें दूसरे राउंड के बाद अब महज घोषणा होना बचा है. वहां उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103, अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 2058 वोट मिले.
देवरिया-कुशीनगर सीट से सपा प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान हार गए हैं. उनको भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है. हारने के बाद कफील खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हार हुई है, जीत किसी की नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां लोगों को पैसों का लालच दिया गया और प्रधान-बीडीसी सदस्यों पर पुलिस प्रशासन ने दबाव बनाया.
बलिया MLC चुनाव में रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया 1315 वोटों के साथ आगे हैं. वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी को अभी तक 161 वोट मिले हैं. रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया पहले सपा में थे. पिछले साल उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी.
एमएलसी चुनाव में वोटिंग की तरह मतगणना भी अलग होती है. मतदाता अन्य चुनावों में किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देना होता है. ऐसे में वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है.
स्थानीय निकाय की 27 एमएलसी सीटों की मतगणना प्रेफरेंशियल (वरीयता) वोटों के आधार पर हो रही है. प्रथम वरीयता के वोट के आधार पर कोटा का निर्धारण किया जाएगा. कोटा निर्धारण में मान्य वोटों में दो से भाग देकर प्राप्त संख्या में एक अंक जोड़ दिया जाएगा. उदाहारण के तौर पर सौ मान्य वोटों का कोटा 51 निर्धारित होगा. प्रथम गणना में ही 51 वोट या अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
देवरिया-कुशीनगर एमएलसी चुनाव में वोटिंग जारी है. फिलहाल यहां भाजपा के डॉक्टर रतनपाल सिंह 1974 मतों से आगे चल रहे हैं.
भाजपा- डॉक्टर रतनपाल सिंह- 2628 वोट
सपा- डॉक्टर कफील खान- 654 वोट
बहराइच MLC चुनाव का नतीजा आ गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गई हैं. डॉ प्रज्ञा को 3419 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी अमर यादव को 231 वोट मिले. 67 मत अमान्य घोषित किए गए.
फर्रुखाबाद में पहले चरण की मतगणना में बीजेपी के प्रांशु दत्त आगे चल रहे हैं. सपा के हरीश यादव पीछे हैं.
बाराबंकी में बीजेपी आगे
BJP के अंगद कुमार सिंह - 1187 वोट
सपा के राजेश कुमार सिंह - 293 वोट
निर्दलीय- राम धीरज - 1 वोट
मरेठ में MLC चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. मेरठ के ज़िलाधिकारी के बालाजी ने बताया, "मतगणनों की गिनती शुरू हो गई है, हमने सभी से कहा हैं कि मतगणना करने में प्रशासन का सहयोग करें, 14 टेबलों पर मतगणना हो रही हैं, हम समय से पहले मतों की गिनती को पूरा कर लेंगे,"
प्रयागराज, गोंडा, फतेहपुर, कानपुर ,कानपुर देहात में MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, गोंडा में कुल पांच राउंड में वोटों की गिनती होगी.
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया सीट के लिए 9 अप्रैल को 98.11 फीसदी मतदान हुआ था.
स्थानीय निकाय की 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने सभी 27 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखें हैं तो सपा ने 25 सीटों पर अपने कैंडिडेट दिए हैं. गाजीपुर सीट पर सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन किया है इसके अलावा एक सीट पर सपा की सहयोगी आरलेडी चुनाव लड़ रही है. वहीं, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की जनसत्ता पार्टी से प्रतापगढ़ सीट पर अक्षय प्रताप सिंह है तो वाराणसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ सीट पर बीजेपी के एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे निर्दलीय चुनाव में उतरे थे.