Advertisement

मुरादाबाद हादसाः प्रधानमंत्री राहत कोष से आश्रितों को दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये

मुरादाबाद में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ. यहां बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर के चलते 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे.

मुरादाबाद हादसे में हो चुकी है 10 की मौत मुरादाबाद हादसे में हो चुकी है 10 की मौत
शरद गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता
  • मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार सुबह कोहरे के चलते भीषण हादसा हो गया था, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आधा दर्जन से अधिक लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया गया कि ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक और बस के साथ एक अन्य वाहन में जोरदार टक्कर हुई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.  

Advertisement

दो-दो लाख की सहायता राशि
मुरादाबाद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रदान किए जाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए. 

देखें- आजतक LIVE TV 

कहां पर हुआ हादसा 
ये हादसा रविवार सुबह मुरादाबाद आगरा हाईवे पर थाना कुंदरकी क्षेत्र के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ. पुलिस के मुताबिक सुबह के समय कोहरा था. इसी दौरान ओवरटेकिंग के चलते ये वाहन आपस में टकरा गये. टक्कर काफी तेज हुई.

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement