
उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के लिए यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू की है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया सेल में एक विशेष टीम का गठन किया है. ये टीम चुनाव में 24 घंटे इंटरनेट मीडिया पर फैलने वाले संदेशों पर नजर रखेगी. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हैं और ऐसे में यूपी पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है. इसके लिए 24 घंटे इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जाएगी.
यूपी पुलिस के द्वारा स्पेशल सेल आपत्तिजनक और भ्रामक संदेशों पर जिले की पुलिस से संपर्क कर तुरंत कार्रवाई करेगी. विभिन्न जिलों में सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा भी की जाएगी. संवेदनशील जिलों में पीएसी का अतिरिक्त बल लगाया जाएगा जिसको डीजीपी ऑफिस मॉनिटर करेगा.
यूपी पुलिस के द्वारा बनाई जा रही स्पेशल सेल सोशल मीडिया पर फोकस करेगी जो ट्विटर पर आने वाले संदेश, नेगेटिव थॉट, इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो एडिट कर किसी तरीके की भ्रामक जानकारी देने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे.
यूपी पुलिस अपने फैक्ट चेक टि्वटर हैंडल का भी फोकस निकाय चुनाव पर करेगी. निकाय चुनाव में जो भी फोटो एडिट करके लगाई जाती है उसको यूपी पुलिस फैक्ट चेक के जरिए तुरंत प्रसारित करेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो फोटो एडिट करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. इसमें सोशल मीडिया सेल को काफी ज्यादा मजबूत किया गया है वहां पर एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो सिर्फ निकाय चुनाव को ही फोकस करेगी. इसके साथ-साथ हमारी फील्ड में यूनिट मौजूद हैं जो पल-पल की जानकारी भी हमारे साथ शेयर करेंगे.