Advertisement

UP Nagar Nigam Election: मेरठ नगर निगम के कई वार्डों का बदल जाएगा आरक्षण, देखें लिस्ट

UP Nagar Nigam Election Ward Reservation List: मेरठ नगर निगम में 90 वार्ड हैं.वर्तमान में 2017 के आरक्षण के तहत इनमें से 10 वार्ड एससी और पांच वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित है. एडीएम प्रशासन अमित कुमार का कहना है कि मेरठ में जितने वार्ड है उतने ही रहेंगे सिर्फ इनका आरक्षण बदल जाएगा.

यूपी में जल्द होने वाले हैं नगर निगम चुनाव यूपी में जल्द होने वाले हैं नगर निगम चुनाव
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Meerut Nagar Nigam: यूपी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियों ने इस चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है तो वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. सबकी नजरें वार्डों में आरक्षण पर टिकीं हैं. इस बार कई वार्ड का आरक्षण बदल जाएगा. उसी के आधार पर तय होना है कि कहां से कौन चुनाव लड़ सकता है. 

Advertisement

मेरठ नगर निगम में 90 वार्ड हैं.वर्तमान में 2017 के आरक्षण के तहत इनमें से 10 वार्ड एससी और पांच वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित है. एडीएम प्रशासन अमित कुमार का कहना है कि मेरठ में जितने वार्ड है उतने ही रहेंगे सिर्फ इनका आरक्षण बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ही काम चल रहा है. वार्डों के आरक्षण करने में पूरी सावधानी बरती जा रही है. रुटीन के हिसाब से जिन भी वार्ड में बदलाव हो रहा होगा उसे बदला जाएगा.

चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे लोगों की नजर वार्ड आरक्षण पर ही है. आरक्षण लिस्ट जारी होते ही चुनाव की तैयारी और तेज हो जाएगी. कई लोगों को इस बात का भी डर कि वो अभी से अगर चुनाव प्रचार में जुट जाए और अंतिम समय में वार्ड का आरक्षण ही बदल जाएगा तो इससे उनको नुकसान हो जाएगा.  

Advertisement

मेरठ में अभी कौन सा वार्ड किसके लिए आरक्षित: 

नई बस्ती लल्लापुर एससी महिला, मलियाना एससी महिला, भगवतपुरा एससी,  शेरगढ़ी एससी महिला,  शिवलोकपुरी एससी, मोहकमपुरम एससी महिला,  पिलना सोफीपुर एससी, लिसाड़ी एससी, शिवपुरम एससी महिला, शोभापुर एससी, जयभीमनगर एससी, सराय काजी एससी,  दायमपुर एससी, कसेरुखेड़ा एससी, तुलसी कालोनी एससी के लिए आरक्षित है. इनमें से कई वार्ड का आरक्षण इस बार बदल सकता है. एडीएम प्रशासन अमित कुमार का कहना है कि आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. एडीएम प्रशासन का कहना है कि वैसे इस बार वार्डों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement