Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: सबको आरक्षण लिस्ट का इंतजार, जानें कौन लड़ सकेगा पार्षद और सभासद का चुनाव

 नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए आयोग द्वारा उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. जिसके तहत नगर निगम के महापौर और नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की उम्र 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. वहीं नगर निगम के पार्षद और नगर पालिका नगर पंचायत के सदस्यों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए.

यूपी में नगर निगम चुनाव की घोषणा नवंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है यूपी में नगर निगम चुनाव की घोषणा नवंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

UP Nagar Nigam Election: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. वोटर लिस्ट के बाद अब सबकी निगाहें आरक्षण लिस्ट पर है. यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल और संभावित प्रत्याशियों को अब मेयर की सीट और वार्डों में आरक्षण का इंतजार है. यूपी में अभी वार्डों का रैपिड सर्वे पूरा हो गया है. इसके बाद महापौर की सीट और वार्डों का आरक्षण तय होगा. आरक्षण लिस्ट के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है. नगर निगम में मेयर यानी महापौर और पार्षदों को चुना जाता है.जबकि नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद चुने जाते हैं.

Advertisement

जानें कौन लड़ सकता है निकाय चुनाव: 

आयोग ने नगर निकाय चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की है. नगर निगम के महापौर और नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की उम्र 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. वहीं नगर निगम के पार्षद और नगर पालिका नगर पंचायत के सदस्यों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. नगर निकाय का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी को भारत का नागरिक होना चाहिए और पर्चा दाखिला करते समय प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक और दो समर्थक होने चाहिए जो उसी के संबंधित वार्ड के निवासी हों. नगर निकाय चुनाव में नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाता वोट डालते हैं.खास बात यह है कि नगर निकाय चुनाव के लिए इन मतदाताओं की सूची अलग से तैयार की जाती है.

Advertisement

कुल 198 नगर पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें

उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमे आगरा,अलीगढ़,अयोध्या,बरेली,फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद,प्रयागराज,सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं.इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है.इस बार शाहजहांपुर मे नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल 198 नगर पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें हैं.

जल्द जारी होगी वोटर लिस्ट: 

निर्वाचन आयुक्त मनोज सिन्हा ने बताया कि 7 नवंबर तक दावे अैर आपत्तियां लिए जाएंगे. 8 से 12 नवंबर के बीच दावे व आपत्तियों का निस्तारण होगा. 14 से 17 नवंबर तक पूरक मतदाता सूची तैयार कर उन्हें मूल सूची में शामिल किया जाएगा और वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 नवंबर को होगा. इलेक्शन कमिश्नर ने यह भी बताया कि,नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में आनलाइन नाम दर्ज कराने के लिए इस बार मात्र चार दिन मिलेंगे. एक नवंबर से चार नवंबर के बीच आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in) पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 

जल्द जारी हो सकता है तारीखों का ऐलान:  

निर्वाचन आयोग की तरफ़ से जल्द ही निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. जानकारी अनुसार,नवंबर के दूसरे सप्ताह में निकाय चुनाव की तारीख का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव कराने के लिए अधिसूचना के लिए सरकार को प्रस्ताव नवम्बर के पहले सप्ताह में भेजेगा और ऐसे में सरकार अगर मंजूरी देती है तो फिर चुनाव का ऐलान नवंबर के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है. ऐसे में नगर निकाय के चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियां शुरू कर दी है, वह लगातार सरकार द्वारा नए नगर पंचायतों के गठन और नगर निकाय सीमा के विस्तारों पर नजर बनाए हुए है और नई नगर पंचायतों की सूची इकट्ठा कर रही है ताकि आने वाले समय में वोटर लिस्ट बनाने में कम समय लगे. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement