दिवंगत बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की पत्नी और विधायक अलका राय ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार जैसे खूंखार अपराधी को क्यूं बचा रही है. मुख्तार अंसारी को यूपी भेजना चाहिए.इससे पहले भी अलका राय प्रियंका वाड्रा को मुख्तार की मदद ना करने के लिए चिट्ठी लिख चुकी हैं. बता दें कि अलका राय के पति और विधायक कृष्णानंद राय की बेरहमी से हत्या हुई थी और मुख्तार अंसारी पर इस हत्या का आरोप है.
यूपी के वाराणसी में छेड़खानी के आरोप में बीजेपी के एक पूर्व विधायक को लोगों ने पीटा और कान पकड़कर माफी मंगवाई. मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुआ गांव का है. जहां एक इंटर कॉलेज के चेयरमैन और पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. पीड़ित छात्रा के आरोपों की जानकारी मिलते ही उसके परिजन गुस्से में आ गए. परिजनों ने कॉलेज में पूर्व बीजेपी विधायक माया शंकर पाठक की पिटाई कर दी और इसका वीडियो भी बनाया. वाराणसी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद में कहा कि पूरे प्रदेश में हम एक बार फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का शुभारंभ कर रहे हैं. 3,400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा.
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. लखनऊ चिड़ियाघर के पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के बाद चिड़ियाघर का बर्ड सेक्शन बंद कर दिया गया है. बर्ड हाउस में लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं कानपुर चिड़ियाघर में बाड़े के सभी पक्षियों को मारने का आदेश प्रशासन ने दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी में फर्नीचर के मार्केट में अचानक आग लग गई. भीषण आग लगते ही लोगों ने फायर विभाग को फोन किया. दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कानपुर चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू (Bird Flu) वायरस मिलने के बाद सील कर दिया गया है. चार पक्षियों की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हुई है. कानपुर कमिश्नर राजशेखर के आदेश पर चिड़ियाघर के आस-पास के इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है. प्रशासन के साथ इलाके के निवासी भी अलर्ट हो गए हैं. इसके अलावा जिस बाड़े के पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई उसके अन्य पक्षियों को भी चिड़ियाघर प्रशासन ने मारने का आदेश दिया है. बता दें कि कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में दस पक्षियों की मौत हुई थी. जिनमें चार की जांच के सैंपल भोला लेबोरेटरी भेजे गए थे. जहां से रिपोर्ट में चारों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के लक्षण पाए गए हैं.
मेरठ में देर रात बेखौफ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार हत्यारों ने युवक के सिर पर बंदूक सटाकर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के दौराला रोड की है. हत्यारे मौके से फरार हो गए. इलाके के लोग आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारों की तलाश में जुटी है.
नियम तोड़कर मिला था प्रमोशन, इन चार अफसरों को योगी सरकार ने बनाया चपरासी-चौकीदार
यूपी: अब घर में तय सीमा से अधिक रखनी है शराब तो लेना होगा लाइसेंस
मेरठ में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित अब तक कुल 9 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मेरठ के बलवंत एनक्लेव इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा ( महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के बजट को दोगुना करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए ये बड़ी पहल की है. योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के बजट को 8500 करोड़ से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने के निर्देश दिए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.