Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनाव में किसके लिए कितने वार्ड आरक्षित...अब आरक्षण लिस्ट के लिए शासन की रिपोर्ट का इंतजार

UP Nagar Nikay chunav 2022: यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए अब लोगों को आरक्षण लिस्ट का इंतजार है. आरक्षण किस तरीके से लागू की जाए यह शासन तय करेगा. शासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया जाएगा कि वार्ड में आरक्षण महिला को दिया जाए या पुरुष को, ओबीसी को मिले या एससी को.

यूपी में अब लोगों को आरक्षण लिस्ट का इंतजार है यूपी में अब लोगों को आरक्षण लिस्ट का इंतजार है
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

UP Nagar Nigam Election: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों ने जाेर पकड़ लिया है. इसके तहत अभी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम चल रहा है. वहीं  ओबीसी रिपीट सर्वे पूरा हो चुका है. जिसमें जनगणना के अनुसार डोर-टू-डोर सर्वे किया गया है. उसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है.  अब आरक्षण किस तरीके से लागू की जाए यह शासन तय करेगा. शासन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया जाएगा कि आरक्षण महिला को दिया जाए या पुरुष को,ओबीसी को मिले या एससी को. 

जिन वार्डों में ओबीसी रैपिड सर्वे किया गया है, वहां पर लोगों को आपत्ति हैं तो उनकी आपत्ति भी ले ली गई है. उनको निस्तारित करके वापस भेजा जा रहा है. 

Advertisement

ओबीसी सीट घोषित करने की मांग: 

लखनऊ में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. ऐसे में लखनऊ के नरही वार्ड में लोग ओबीसी सीट ना घोषित करने पर खासे नाराज दिखे. उनका मानना था कि क्षेत्र ओबीसी बाहुल्य है. यहां पर काफी तादाद में ओबीसी हैं. तो ऐसे में नगर निगम और सरकार को यह सीट ओबीसी करनी चाहिए. अगर सामान्य जाति के लिए आरक्षित की जाती है तो यह सीट पिछली बार भी जनरल थी. इसके लिए आपत्ति भी दर्ज की गई है. कुछ लोगों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव में नगर निगम जल्दबाजी में सारे काम कर रहा है. वह ना पर्चा भरने का समय दे रहा है ना ही आपत्ति भरने का समय दे रहा है. ऐसे में लग रहा है कि जल्दबाजी में सब कुछ किया जा रहा है.

Advertisement

जानें कब तक जारी होगी आरक्षण लिस्ट: 

ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक आरक्षण की स्थिति साफ हो जाएगी। फिरोजाबाद के एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सभी निकायों के वार्ड के आरक्षण के प्रस्ताव आ गए हैं वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर जिला स्तर पर इसका परीक्षण करने के बाद शासन को भेजा जा रहा है। अब शासन के निर्देश का इंतजार है. 

निगम चुनाव जीत कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी : केशव मौर्या

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मेरठ में थे. वहां उन्होंने कहा कि यूपी में हाेने वाले आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है. मेरठ सहित प्रदेश भर के निकाय चुनाव में भाजपा परचम लहरायेगी. उसे जीत से कोई नहीं रोक सकता. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा ने देश ही नहीं प्रदेश में इतना काम किया है कि लोग उसे ही वोट करेंगे. उन्होने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो विकास की बात करती है. 

कांग्रेस इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव:

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने प्रयागराज में कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भूलकर सिर्फ निकाय चुनाव जीतने की कोशिशों में लगी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि पार्टी सभी सीटों पर कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से उसका कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने दावा किया है कि उनके जोन में आने वाले 12 जिले में से वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम की सीटों पर कांग्रेस पार्टी का ही कब्जा होगा. अजय राय ने कहा है कि प्रदेश में भी ज्यादा से ज्यादा नगर निगमों और वार्डों में भी कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी. 

Advertisement

(प्रयागराज से पंकज श्रीवास्तव और मेरठ से उस्मान चौधरी का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement