Advertisement

Nagar Nikay Chunav 2022: OBC की जगह SC के लिए आरक्षित होगा वार्ड ? जानें क्या है नियम

UP Nikay Chunav: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) के पास अब तक 94 आपत्तियां आ चुकी हैं. जिसमें 27 अप्रैल अकेले अटल बिहारी वाजपेई वार्ड के लिए है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ नगर निगम सीमा में 88 गांव शामिल किए गए, इसमें एक वार्ड अटल बिहारी वाजपेई नाम से भी वार्ड बना है. सबसे अधिक आपत्तियां यहीं पर आईं हैं.

यूपी में जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव (फोटो: गैटी इमेज) यूपी में जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव (फोटो: गैटी इमेज)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

UP Nagar Nigam Election: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. हर जिले में निकाय चुनाव से जुड़े काम में तेजी लाने के आदेश जारी हो चुके हैं. वोटर लिस्ट के बाद अब आरक्षण लिस्ट पर काम तेजी से चल रहा है. लखनऊ में नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम ने ओबीसी के  रैपिट सर्वे रिपोर्ट तैयार की है. जिसके बाद वार्डों से कई आपत्तियां दर्ज की गई हैं. जिसमें ओबीसी की जगह एससी आरक्षित करने की मांग की गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है लखनऊ नगर निगम के पास अब तक 94 आपत्तियां आ चुकी हैं. जिसमें 27 अप्रैल अकेले अटल बिहारी वाजपेई वार्ड के लिए है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ नगर निगम सीमा में 88 गांव शामिल किए गए जिसमें पहले से ही कई पर पार्षद और प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसमें एक वार्ड अटल बिहारी वाजपेई नाम से भी वार्ड बना है. वहां पर ओबीसी रैपिट सर्वे में दर्शया गया लेकिन एससी आरक्षित ना होने की वजह से 2 दर्जन से ऊपर आपत्तियां नगर निगम में दर्ज की है. जिसके बाद उनका निस्त्रकरण किया जा रहा है. 

राजेश सिंह जोनल अधिकारी के मुताबिक रैपिट सर्वे ओबीसी का किया गया गया है. उसमे अटल बिहारी वाजपेई वार्ड से कई अपत्तियां दर्ज की गई है. जिसके बाद अब उन आपत्तियों को देखा जा रहा है. राजेश सिंह ने यह भी कहा कि आपत्तियां एक ही तरह की प्रतीत हो रही है, उनका कहना है कि अभी तक कुल 94 आपत्तियां आई हैं, इनको चेक किया जा रहा है.

Advertisement

ऐसे होता है सीटों का आरक्षण:

नगर निकाय चुनाव में हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान किया गया है.सीटों का आरक्षण चक्रानुक्रम में  किया जाता है. यानी जो सीट वर्तमान समय मे आरक्षित है उसे अनारक्षित श्रेणी में किया जा सकता है. या जो सीट ओबीसी के लिए थी वह सामान्य या आरक्षित हो सकती है. कुल मिलाकर आरक्षण में चक्रानुक्रम प्रणाली का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है.ताकि उससे सीट पर हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधि दो का मौका मिलता रहे.

17 सीटों पर होगा मेयर का चुनाव: 

 उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमे आगरा,अलीगढ़,अयोध्या,बरेली,फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद,प्रयागराज,सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं.इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है.इस बार शाहजहांपुर मे नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल 198 नगर पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें हैं. नगर निगम में मेयर यानी महापौर और पार्षदों को चुना जाता है.जबकि नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद चुने जाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement