Advertisement

नोएडा: कोरोना के आंकड़ों को लेकर लापरवाही पर जिला प्रशासन ने थमाया शारदा अस्पताल को नोटिस

शारदा अस्पताल की तरफ से 23 अप्रैल से 1 मई तक के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी पोर्टल पर 10 मई को अपलोड किया गया. 10 मई तक पोर्टल पर केवल पॉजिटिव मरीजों की ही रिपोर्ट अपलोड की गई थी.

नोएडा में भी लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो) नोएडा में भी लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर/भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • RT-PCR रिपोर्ट अपलोड करने पर धांधली का आरोप
  • जवाब नहीं देने पर हॉस्पिटल पर होगी कार्रवाई
  • नोएडा में 24 घंटे में 1,250 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने शारदा हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है. कोरोना के आंकड़ों को लेकर हो रही लापरवाही पर जिला प्रशासन ने अस्पताल को नोटिस थमाया है. आरोप है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी कोविड पोर्टल पर अपलोड करने में अस्पताल की तरफ से गड़बड़ियां की गई थीं.

अस्पताल की तरफ से 23 अप्रैल से 1 मई तक के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को यूपी पोर्टल पर 10 मई को अपलोड किया गया. 10 मई तक तक पोर्टल पर केवल पॉजिटिव मरीजों की ही रिपोर्ट अपलोड की गई थी. इसके अलावा 191 लोगों के रिजल्ट भी अपलोड किए गए थे. 15 दिन बाद रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के कारण लोगों को दवाइयां पहुंचाने, आइसोलेट करने और कंटेनमेंट जोन बनाने में देरी हुई.

Advertisement

इसके अलावा पॉजिटिव आए कई मरीजों का डिटेल और एड्रेस गलत पाया गया था. इसके अलावा कई मरीजों का पूरा एड्रेस भी अपलोड नहीं किया गया था. जिस वजह से उन्हें ट्रैक करने में लापरवाही की बात सामने आई. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर अस्पताल से जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर अस्पताल प्रशासन पर महामारी एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी.

इसे भी क्लिक करें --- अरेंज मैरिज की तरह हो गई वैक्सीन, पहले तो पसंद नहीं आती फिर चाहते हैं तो मिलती नहीं- किरण मजूमदार शॉ

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में 1,250 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले में 480 नए कोविड पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं. कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि  भारत में अब तक कुल 2,43,72,907 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 2,04,32,898 डिस्‍चार्ज हुए हैं और 2,66,207 मरीजों ने दम तोड़ा है. फिलहाल देश में एक्टिव केसेज की गिनती 36,73,802 है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement