Advertisement

नोएडा: कोरोना के इलाज में ओवरचार्जिंग करने वाले निजी अस्पतालों पर कसा शिकंजा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने चार कोरोना मरीजों को उनके बिल में से 5 लाख से अधिक रुपये को वापस कराया या छूट दिलाई है. इन चारों मरीजों के बिल को ओवरचार्ज किया गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • चार मरीजों के करीब 5 लाख रुपये रिफंड
  • अब तक 12 मरीजों को मिल चुका है रिफंड

कोरोना के इलाज के दौरान ओवरचार्जिंग करने वाले निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने चार कोरोना मरीजों को उनके बिल में से 5 लाख से अधिक रुपये को वापस कराया या छूट दिलाई है. इन चारों मरीजों के बिल को ओवरचार्ज किया गया था.

दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर जिले के अस्पतालों द्वारा कोरोना काल में सेवाओं के लिए अधिक पैसा लेने या ओवरचार्ज करने पर प्रशासन सख्त हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है, जिनसे ओवरचार्जिंग की गई है.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, तीन मरीजों के परिवारों को क्रमश: 1,50,000 रुपये, 28,400 रुपये और 31,247 रुपये की राशि वापस कर दी गई, जबकि एक परिवार को अंतिम बिल पर 3,25,000 रुपये की छूट दी गई. सीएमओ ने कहा कि लोगों से मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

सीएमओ दीपक ओहरी ने कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की और शिकायतें मिलती हैं, तो मामले की जांच की जाएगी और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार अब तक जिले के निजी अस्पतालों द्वारा अधिक कीमत वसूलने के 12 मामलों में पैसा वापस किया जा चुका है या अंतिम बिलों में छूट दी जा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement