Advertisement

नोएडा: लिफ्ट गिरने से बुजुर्ग महिला घायल, Supertech के मालिक पर मामला दर्ज

सुपरटेक की एक सोसायटी में लिफ्ट फ्री फॉल होने से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी. बिल्डिंग की लिफ्ट 34वें माले से सीधे 17वें माले तक आ गई थी. इससे महिला को काफी चोटें आईं थी और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • 34वीं से 17वीं मंजिल पर आई लिफ्ट
  • लिफ्ट में फंसी रह गई बुजुर्ग महिला

रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी सुपरटेक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं. अब कंपनी के मालिक आर. के. अरोड़ा और मोहित अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही वाई. जी. एस्टेट के प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. ये मामला सुपरटेक की ही एक बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने के चलते एक बुजुर्ग महिला के घायल होने से जुड़ा है.

Advertisement

34वीं से 17वीं मंजिल पर आई लिफ्ट

ये मामला नोएडा की सुपरनोवा सोसायटी से जुड़ा है. सुपरटेक की इस सोसायटी की एक बिल्डिंग की लिफ्ट फ्री फॉल होने से एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई थी. बिल्डिंग की लिफ्ट 34वें माले से सीधे 17वें माले तक आ गई थी. इससे महिला को काफी चोटें आईं थी और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.

घायल महिला के बेटे ने कराया मामला दर्ज

घायल महिला के बेटे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की . नोएडा सेक्टर 126 पुलिस थाने में उसकी शिकायत के आधार पर सुपरटेक कंपनी के मालिक आर. के. अरोड़ा और मोहित अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं वाई. जी. एस्टेट के प्रबंधन के खिलाफ भी केस रजिस्टर हुआ है. 

लिफ्ट में फंसी रह गई बुजुर्ग महिला

Advertisement

इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स का कहना है कि उनकी मां लिफ्ट से नीचे उतर रही थीं. अचानक से लिफ्ट झटका खाते हुए नीचे गिर गई. उनकी मां लिफ्ट में फंसी रह गई और इस दौरान उन्हें काफी चोटे आई. बाद में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मां के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. मेडिकल जांच के बाद ही उन्होंने कंपनी के मालिक और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement