Advertisement

UP: पंचायत चुनाव में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ठोक रहीं ताल, 2022 में भी आजमाएंगी किस्मत!

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर शुरू हो चुका है. इस चुनाव में बाहुबली नेता व पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी भी अपना भाग्य आजमाने जा रही हैं. यूपी पंचायत चुनाव महज एक एंट्री है, उन्होंने बातचीत के दौरान साफ कहा कि वे 2022 का चुनाव लड़ना चाहती हैं. 

पंचायत चुनाव से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ले रहीं यूपी की राजनीति में एंट्री पंचायत चुनाव से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ले रहीं यूपी की राजनीति में एंट्री
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • जौनपुर से लड़ रहीं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 
  • 'धनंजय सिंह ने गरीबों के लिए किए बहुत से काम' 
  • श्रीकला ने बताया कि किस तरह हुई धनंजय से शादी

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में एक से बढ़कर एक चेहरे चुनाव मैदान में हैं. इनमें एक खास चेहरा है पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरी श्रीकला का. श्रीकला पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी हैं, जो जौनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. मूल रूप से दक्षिण भारत की रहने वाली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने खास बातचीत के दौरान बताया कि इस पंचायत चुनाव में उनको हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

बातचीत के दौरान श्रीकला ने इस बात का भी खुलासा किया कि धनंजय सिंह के साथ उनकी मुलाकात कैसे हुई और वह मुलाकात शादी तक कैसे पहुंची. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के कई लोग राजनीति में हैं और इसी वजह से उनकी मुलाकात धनंजय सिंह से हुई. धनंजय सिंह का व्यव्हार उनको काफी अच्छा लगा और पसंद आया और उन्हें लगा कि उनके लिए यह एक बेहतर पति साबित होंगे. 

धनंजय सिंह को बाहुबली कहे जाने के सवाल पर श्रीकला ने कहा कि किसी को बाहुबली कह देना एक अलग बात है, लेकिन धनंजय सिंह गरीब गुरबा और आम लोगों के लिए जो काम करते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने बताया कि धनंजय सिंह ने विकास के तमाम काम ​तो किए हैं, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों की खूब मदद की है. श्रीकला ने अपने पति धनंजय सिंह का बचाव करते हुए कहा कि लोग भले ही उनको बाहुबली कहें, लेकिन जो लोग उनको वोट करते हैं, वे दिल से वोट करते हैं. लोगों ने जो धनंजय सिंह की बाहुबली की छवि बनाई है, वह बिल्कुल ही गलत है. यहां के लोग उनको बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में मैदान में उतरीं श्रीकला ने आगे बताया कि वह जहां भी जा रही हैं, लोग उन्हें सिर माथे पर बिठा रहे हैं और यहां के लोगों को यह उम्मीद है कि क्षेत्र का विकास उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को विश्वास है कि विकास के जो भी काम होंगे उनमें करप्शन की कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने ने पिछले जिला पंचायत अध्यक्ष पर विकास कार्यो की अनदेखी का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद फंड के एक-एक रुपये का सही इस्तेमाल किया जाएगा.

इस चुनाव में धनंजय सिंह की मौजूदगी न होने के संदर्भ में श्रीकला ने बताया कि कुछ कारणों से वो चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था तो करेंगी ही, साथ ही साथ बालिका शिक्षा पर भी उनका विशेष जोर होगा.

पिछले दिनों लखनऊ में हुए शूट आउट में पति धनंजय सिंह का नाम प्रमुखता से सामने आने के सवाल पर श्रीकला ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि धनंजय सिंह बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हैं, शायद यही वजह है कि लोग उन्हें गलत समझते हैं. श्रीकला ने कहा कि अगर बीजेपी उनको मौका देगी तो 2022 में जरूर चुनाव लड़ेंगी और उनको पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद उनको जरूर मिलेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement