Advertisement

चंदौली: 158 ग्राम पंचायत, एक ग्राम प्रधान और दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पद पर 9 ब्लॉक में मतदान

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ग्राम पंचायत के खाली पड़े पद के लिए शनिवार को मतदान हो रहे हैं. चंदौली जनपद में कुल 9 ब्लॉक हैं. मतदान के लिए कुल 60 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं.जहां पर 240 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

यूपी पंचायत उपचुनाव (फाइल फोटो) यूपी पंचायत उपचुनाव (फाइल फोटो)
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • चंदौली जिले के नौ ब्लॉकों में हो रही है वोटिंग
  • मतदान के लिए बनाये गए हैं 60 पोलिंग बूथ
  • 240 मतदान कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों के लिए शनिवार को मतदान कराया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी मतदान हो रहा है. चंदौली के कुल 9 ब्लॉकों में एक ग्राम प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य और 158 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली पड़े थे. जिनके लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. उपचुनाव की काउंटिंग 14 जून को होगी.

Advertisement

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ग्राम पंचायत के खाली पड़े पद के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. चंदौली जनपद में कुल 9 ब्लॉक हैं. मतदान के लिए कुल 60 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. जहां पर 240 मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सेक्टर मजिस्ट्रेट पुनीत तिवारी ने कहा कि जिले के 9 ब्लॉकों में आज मतदान हो रहा है. जहां पर किसी कारण से ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के पद खाली रह गए थे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

UP: पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय और किसानों के बीच पैठ मजबूत करने में जुटी बीजेपी

पंचायत चुनाव से सबक लेकर यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

पिछले महीने संपन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के नजरिए से बहुत अच्छे नहीं हैं. यूपी सरकार को लेकर जिस तरह फीडबैक पिछले दिनों मिला है उससे बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की नींद उड़ गई है. बीजेपी ने फीडबैक मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में अपना किला बचाने के लिए कसरत करनी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं की लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला इसीलिए चल रहा है कि कैसे यूपी में बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी हो . 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व को जो फीडबैक मिला है उसका आकलन है कि कोरोना की दूसरी लहर में कुप्रबंधन के आरोपों और विधायकों-सांसदों की नाराजगी के चलते पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अच्छे ख़ासे वोट बैंक का नुक़सान हो सकता है. अंदेशा है कि बीजेपी को लगभग 100 सीटों का नुकसान हो सकता है. इसीलिए बीजेपी नेतृत्व समय रहते इस नुक़सान की भरपाई करना चाहती है. बीजेपी नेतृत्व अच्छी तरह से जानता है कि समय रहते जरूरी कदम न उठाने पर यह नुकसान बढ़ सकता है और सत्ता भी जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement