Advertisement

यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी का ब्लूप्रिंट, गांव-गांव में शुरू हुई जीत की जद्दोजहद

यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी स्थानीय स्तर पर राजनैतिक व सामाजिक स्थिति का आकलन करने के लिए 7 से 17 जनवरी तक जिले स्तर पर समन्वय बैठक शुरू कर रही है. इस बैठक के जरिए पंचायत चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश भी पार्टी करेगी. 

बीजेपी नेताओं की बैठक बीजेपी नेताओं की बैठक
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं को लगाया
  • बीजेपी की गुरुवार से शुरू हो रहा जिलेवार समन्वय बैठक
  • बीजेपी पंचायत चुनाव के जरिए तैयार कर रही सियासी जमीन

उत्तर प्रदेश के कॉपरेटिव चुनाव में सपा का सियासी वर्चस्व पूरी तरह से समाप्त करने के बाद बीजेपी पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने की कवायद में है. सूबे में पंचायत चुनाव की हलचल तेज होते ही बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ मैदान में डट गई है. 2022 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाले इन चुनावों में सत्ताधारी दल बीजेपी पहली बार पूरी तैयारी के साथ यूपी पंचायत चुनाव में शिरकत करने जा रही है. 

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश में छह प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर पश्चिम यूपी क्षेत्र, गोविन्द नारायण शुक्ला को प्रदेश मुख्यालय, अश्वनी त्यागी को ब्रज, अमरपाल मौर्य को अवध, सुब्रत पाठक को काशी, अनूप गुप्ता को गोरखपुर, प्रियंका सिंह रावत को कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कमान संभालेंगी. ये स्थानीय स्तर पर राजनैतिक व सामाजिक स्थिति का आकलन करने के लिए सात से 17 जनवरी तक जिले स्तर पर समन्वय बैठक शुरू कर रहे हैं. इस बैठक के जरिए पंचायत चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश भी पार्टी करेगी. 

बीजेपी की जिलवार बैठक के जरिए प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने का मंत्र देंगे. इस दौरान समाज के गणमान्य जनों व सभी जाति वर्ग के लोगों से संपर्क और संवाद करने की बीजेपी ने रणनीति बनाई है. बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे और उन्हें मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और योगी सरकार की चार साल की योजनाओं से अवगत कराएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का खतरा भी बीजेपी को पंचायत चुनाव में सता रहा है. ऐसे में किसान आंदोलन चुनाव को प्रभावित न कर सके, इसके लिए भी पार्टी ने बकायदा रणनीति बनाई है. बीजेपी ने अपने जिला स्तर की समन्वय बैठक में खासकर पार्टी कार्यकर्ताओं को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर लागू की गई योजनाओं से गांव के लोगों को अवगत कराने की भी रणनीति अपनाई है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को हुई बैठक में कहा था पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत का लक्ष्य लेकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां लेकर गांव-गांव घर-घर में दस्तक देकर पार्टी का विजय का मार्ग प्रशस्त करें.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक को यूपी पंचायत चुनाव का प्रभार मिला हुआ है. वो पिछले महीने ही जन जागरण अभियान शुरू कर चुके हैं. उन्होंने पहले ही कह दिया है कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन अभी प्रधान और वीडीसी सदस्यों के लिए प्रत्याशी देने या नहीं देने पर फैसला नहीं हुआ है. 

मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में सदस्य के 3200 पद हैं.  हालांकि, परिसीमन के बाद कुछ सीटें घट या बढ़ सकती हैं. यूपी में ब्लाकों की संख्या जो 822 हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 828 हो चुकी है. इसके अलावा 58 हजार ग्राम पंचायतें भी हैं. जिला पंचायत की तरह बीजेपी ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधान के पद पर प्रत्याशी उतारेगी. इस रणनीति के जरिए बीजेपी गांव स्तर पर अपना संगठन को मजबूत करेगी, जो कि 2022 के चुनाव में उसके लिए सियासी फायदा दिला सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement