Advertisement

UP Panchayat poll: लखनऊ-वाराणसी समेत 20 जिलों में वोटिंग, रिकॉर्डतोड़ मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर समेत 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा.

UP Panchayat Election (File Photo- PTI) UP Panchayat Election (File Photo- PTI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST
  • 223000 से ज्यादा सीटों के लिए वोटिंग
  • मैदान में 3.48 लाख से अधिक प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर समेत 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. दूसरे चरण में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, छह जिलों गोंडा, अमरोहा, सुल्तानपुर, मैनपुरी, महराजगंज और मुजफ्फरनगर के वोट प्रतिशत का इंतजार किया जा रहा है. वहीं बिजनौर में 73.30, बंदायु में 73.57, आजमगढ़ में 64.55, लखीमपुर खीरी में 77.98, वाराणसी में 68, ललितपुर में 80.95, कन्नौज में 73.81, गौतमबुद्ध नगर में 75.32, एटा में 73.24, प्रतापगढ़ में 60.06, इटावा में 75.53, चित्रकूट में 64.03, बागपत में 74.84 और लखनऊ में 72 फीसदी मतदान हुआ. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पंचायत चुनाव में मतदान नहीं किया. उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर परिवार के सदस्यों के अनुरोध के बाद इटावा जिले में अपने पैतृक सैफई गांव में मतदान नहीं किया. मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने पीटीआई को बताया कि नेताजी दिल्ली में हैं. हम सभी ने उनसे एहतियात बरतने के लिए आग्रह करते हुए उनसे सैफई आकर वोट देने से मना करने का निवेदन किया. वो हमारे निवेदन पर पर दिल्ली नहीं आए हैं. वहीं परिवार से मिली जानकारी में मुलायम सिंह ने आज तक कोई भी चुनाव बिना मत दिए जाने नहीं दिया, यह पहली बार है जब उन्होंने अपने मत दान किया है. 

वहीं दूसरी तरफ सुलतानपुर के लंभुआ से बीजेपी सांसद देवमनी]ने बताया कि वो इस पंचायत चुनाव में इसलिए भाग नहीं ले सके क्योंकि वोटर लिस्ट में उनका वोट कटा  हुआ 

Advertisement

कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए बनाई गई टीम

हर जिले में अपर जिला अधिकारियों की अगुवाई में तीन सदस्य समितियां गठित की गई हैं, जो कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराएंगी. मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के खड़े होने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement