Advertisement

UP: पंचायत चुनाव में पैसा बांट रहे थे BJP के पूर्व MLA के भाई, रंगे हाथ पकड़े गए

पूर्व भाजपा विधायक अवनीन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ महंत दूबे के छोटे भाई व पूर्व प्रधान सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ राजू द्विवेदी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. भाई के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

ग्रामीणों के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक का भाई ग्रामीणों के बीच बीजेपी के पूर्व विधायक का भाई
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • पूर्व विधायक के भाई पर केस दर्ज
  • पुलिस मामले की कर रही है जांच

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पंचायत चुनाव के दौरान पैसा बांटते हुए पूर्व बीजेपी विधायक के भाई पकड़े गए हैं. पूर्व भाजपा विधायक अवनीन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ महंत दूबे के छोटे भाई व पूर्व प्रधान सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ राजू द्विवेदी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. भाई के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के माधवनगर तुरकहिया निवासी सत्येन्द्र नाथ उर्फ राजू द्विवेदी पड़ोस के गांव चटिया के पूर्व प्रधान रह चुके हैं. इस बार ग्राम प्रधान पद का आरक्षण बदलने से वह एक प्रत्याशी को समर्थन दिए हैं. मंगलवार को वह लालपुर गांव में पैसा बांट रहे थे. उसी दौरान लक्ष्मीपुर खुर्द के चौकी इंचार्ज नीरज राय गश्त करते हुए चटिया से लालपुर पहुंच गए.

चौकी इंचार्ज नीरज राय ने देखा कि पूर्व प्रधान सत्येन्द्र नाथ उर्फ राजू द्विवेदी ग्रामीणों में पैसा बांट रहे थे. चौकी इंचार्ज ने पैसा बांटने को लेकर पूछताछ किया तो पूर्व प्रधान ने बताया कि यह मनरेगा के मजदूरी का धन है. मजदूरों को उनकी मजदूरी दी जा रही है. उनके पास से एक रजिस्टर भी मिला, जिस पर कई ग्रामीणों का नाम दर्ज था.

इस पर चौकी इंचार्ज ने पूछा कि चुनाव के छह दिन पहले मजदूरी बांटने का क्या उद्देश्य है. उन्होंने यह भी पूछा कि मनरेगा की मजदूरी सीधे मजदूरों के खाते में भुगतान किया जाता है. ऐसे में नगद पैसा को मजदूरी के लिए रूप में कैसे बांट रहे हैं. सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर चौकी इंचार्ज ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया.

Advertisement

चौकी इंचार्ज नीरज राय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में माधवनगर तुरकहिया निवासी व चटिया गांव के पूर्व प्रधान सत्येन्द्र नाथ उर्फ राजू द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/2021  धारा 171 एच व 171 जी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement