Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन, मिराज, सुखोई और जगुआर का दिखेगा जलवा

आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपेंगे. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है. इसके उद्घाटन से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मंगलवार को उद्घाटन (फोटो- Twitter) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मंगलवार को उद्घाटन (फोटो- Twitter)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस की कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के ऐन पहले सोमवार को एक्सप्रेस वे के एयर स्ट्रिप पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. यहां से आज प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश को सौंपेंगे. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एयरस्ट्रिप का दौरा किया और मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों को फायदा होगा. साथ-साथ यह डबल इंजन की सरकार का गिफ्ट भी होगा. सीएम योगी ने बताया कि इस एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे. इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे. लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे.

Advertisement

बता दें कि पिछले 3 दिनों से विमानों के टचडाउन की रिहर्सल जारी है. प्रधानमंत्री के सामने विमान इस एयर स्ट्रिप पर सिर्फ टच एंड गो का शो ही नहीं दिखाएंगे. बल्कि तीनों फाइटर प्लेन जैगुआर मिराज और सुखोई युद्ध के समय में कैसे काम करते हैं किस तरीके से एयरस्ट्रिप पर ग्राउंड स्टाफ झटपट तैयारी करता है इन सबों का प्रदर्शन होगा. आखिर में तीन किरण वाले एयर को भी दिखाया जाएगा. एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने आजतक से खास बातचीत में बताया- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रिकॉर्ड वक्त में तैयार हुआ यह बेहतरीन एक्सप्रेसवे है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के पहले सोमवार को दावा किया कि यह पूर्वांचल एक्सप्रेस उनकी सोच का नतीजा है और उन्होंने इसका शिलान्यास किया था. उन्होंने बकायदा अपने मुख्यमंत्री काल की एक फोटो भी ट्वीट की है. उसमें यह दिखाया गया है कि वह इसका शिलान्यास कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, योगी आदित्यनाथ ने आज इसी एयरस्ट्रिप पर अखिलेश यादव के इस क्रेडिट को नकार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया था और वह ही इसका उद्घाटन कर रहे. प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव को अगर क्रेडिट लेना है तो जाकर घूम- घूमकर जनता के बीच क्रेडिट लें, लेकिन जनता जानती है कि किसने इस एक्सप्रेस-वे को बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement