
उत्तर प्रदेश की पुलिस अक्सर चर्चा में रहती है, कभी अपनी गुंडागर्दी को लेकर तो कभी अपनी लापरवाही को लेकर. एक बार फिर यूपी पुलिस चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शुरुआत में पांच लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. इन पांचों युवकों में से दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है. यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पुलिसवाले मस्ती में झूम रहे हैं और पीछे यूपी पुलिस की गाड़ी भी खड़ी नजर आ रही है, जिसमें तेज आवाज में गाना बज रहा है. दोनों में से एक पुलिसवाला सिर पर साफा बांध नाचता दिख रहा है. वीडियो में कुछ ही देर में तीनों युवक डांस करना बंद कर देते हैं लेकिन दोनों पुलिसवाले लगातार नाच रहे हैं.
वहीं इस वीडियो में एक युवक इसे बंद करवाने की बात कहता भी सुनाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो औरैया का है और दोनों पुलिसवाले डांस करते समय ड्यूटी पर थे. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिसवाले जिन लोगों के साथ नाच रहे हैं वो कौन हैं.
बता दें कि इसी साल यूपी में पुलिस का अमानवीय चेहरा उस समय सामने आया था जब गोकशी के आरोप में पीट-पीटकर मार दिए गए एक युवक को पुलिस घसीटकर अस्पताल तक ले गई थी. इसके अलावा हाल ही में यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक पुलिसकर्मी ऑटो चालक को बेहरमी से लात-घूसों से पीटता नजर आ रहा था. पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था.