Advertisement

हितेश चंद्र अवस्थी के बाद कौन होगा यूपी का DGP? रेस में ये तीन नाम

सीनियरिटी लिस्ट और छह माह से अधिक के कार्यकाल वाले तीन अधिकारियों में नासिर कमाल, मुकुल गोयल और आरपी सिंह का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.

यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (फाइल फोटो) यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • तैयार हुई 86 से 90 बैच के 31 अधिकारियों की सूची
  • दिल्ली में बैठक के बाद सरकार को भेजे जाएंगे 3 नाम

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी इसी महीने यानी जून में ही रिटायर होने वाले हैं. हितेश चंद्र अवस्थी के बाद यूपी पुलिस की कमान कौन संभालेगा यानी यूपी पुलिस का नया डीजीपी कौन होगा, इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए भारतीय पुलिस सेवा के 31 अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई है.

जानकारी के मुताबिक साल 1986 से लेकर 1990 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों के नाम की सूची तैयार की गई है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे का डीजीपी चुनने के लिए तैयार की गई इस सूची में डीजी रैंक के सभी अफसरों के नाम हैं ही, साथ ही 30 साल की सर्विस पूरी कर चुके आईपीएस अफसरों के नाम भी सूची में शामिल किए गए हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि सीनियरिटी लिस्ट और छह माह से अधिक के कार्यकाल वाले तीन अधिकारियों में नासिर कमाल, मुकुल गोयल और आरपी सिंह का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इन तीनों अधिकारियों का नाम यूपी के डीजीपी पद की रेस में आगे चल रहा है. डीजीपी पद के लिए तैयार की गई 31 आईपीएस अधिकारियों की सूची को लेकर दिल्ली में बैठक होनी है.

दिल्ली की बैठक में आईपीएस अधिकारियों के नाम पर मंथन के बाद तीन अधिकारियों के नाम की सूची तैयार की जाएगी. तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम यूपी सरकार को भेजे जाएंगे और इन्हीं में से किसी एक को यूपी सरकार प्रदेश का अगला डीजीपी नियुक्त करेगी. गौरतलब है कि हितेश चंद्र अवस्थी ने पिछले साल ओपी सिंह के रिटायर होने पर प्रदेश के डीजीपी का पदभार संभाला था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement