Advertisement

यूपी: महिला पुलिसकर्मियों ने सजाया थाना, SHO ने खिलाया खाना... रामपुर में ऐसे मनी दिवाली

महिला पुलिसकर्मियों ने थाने को सजा दिया तो थाना प्रभारी ने भी रात्रि भोज का आयोजन किया और थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना खिलाया.

प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने थाने को दीप से सजाया प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने थाने को दीप से सजाया
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • थाना प्रभारी ने रात्रि भोज का किया आयोजन
  • आरटीसी रामपुर की प्रशिक्षु हैं पुलिसकर्मी

जब हर कोई अपने घर-परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहता है, पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहते हैं. त्योहार के दिन घर परिवार से दूर रहने का दर्द इन्हें भी होता है लेकिन इस बार रामपुर जिले के टांडा थाने पर दिवाली ऐसे मनी जैसे घर ही हो. टांडा थाने पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आई महिला पुलिसकर्मियों ने पूरे थाना परिसर को सजा दिया तो वहीं थाना प्रभारी ने भी दिवाली की खुशी में रात्रिभोज का आयोजन किया.

Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में रंगोली बनाई. महिला पुलिसकर्मियों ने साथ ही दीपक भी जलाए और पूरे थाना परिसर को दीपक की रोशनी से जगमग कर दिया. महिला पुलिसकर्मियों ने थाने को सजा दिया तो थाना प्रभारी ने भी रात्रि भोज का आयोजन किया और थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाना खिलाया. टांडा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मियों और एसएचओ की पहल से गदगद नजर आए.

महिला पुलिसकर्मियों ने जलाए दीप

इस संबंध में एक महिला पुलिसकर्मी मनीषा नागर ने बताया कि वे प्रशिक्षु हैं. मनीषा ने बताया कि वो आरटीसी पुलिस लाइन रामपुर से प्रशिक्षु हैं. उन्होंने कहा कि व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए वे लोग टांडा थाने आए थे. दिवाली का त्योहार पड़ा तो घर से दूर थाने को ही सजाने और यहीं पर खुशियां मनाने का निर्णय लिया गया.

Advertisement
महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई रंगोली

मनीषा ने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों ने थाने को सजाया तो वहीं थाना प्रभारी ने हम सभी को रात्रि भोज दिया. उन्होंने इसपर खुशी जताई और कहा कि हम सभी व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए टांडा थाने आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement