Advertisement

CAA के खिलाफ प्रदर्शन में PFI की भूमिका, UP पुलिस ने MHA को सौंपा डोजियर

सूत्रों के मुताबिक दो तरह के डोजियर दिए गए हैं. पहले डोजियर में पुलिस ने 19 दिसंबर 2019 को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को भड़काने में PFI सदस्यों और उनकी भूमिका की जानकारी दी है. दूसरी कैटेगरी में पुलिस ने PFI सदस्यों के 19 दिसंबर 2019 से पहले की भूमिका का जिक्र किया है.

गृह मंत्रालय को सौंपा डोजियर गृह मंत्रालय को सौंपा डोजियर
मुनीष पांडे/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

  • PFI सदस्यों पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
  • यूपी पुलिस ने UAPA 2019 एक्ट के तहत संस्था पर बैन लगाने की मांग की

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में 19 दिसंबर 2019 को कुछ हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुआ था. यूपी पुलिस ने इस प्रदर्शन के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को जिम्मेदार मानते हुए संगठन को बंद करने की सिफारिश की थी. वहीं असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि वहां हुए विरोध प्रदर्शन को भी PFI ने समर्थन दिया था. यूपी पुलिस ने इस मामले में गृह मंत्रालय को डोजियर सौंपा है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दो तरह के डोजियर दिए गए हैं. पहले डोजियर में पुलिस ने 19 दिसंबर 2019 को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को भड़काने में शामिल PFI सदस्यों और उनकी भूमिका की जानकारी दी है.

वहीं दूसरी कैटेगरी में पुलिस ने PFI सदस्यों की उस भूमिका का जिक्र किया है जो 19 दिसंबर 2019 से पहले की है. साल 2010 में इस संगठन के दो सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं 2017 में एक अन्य एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि चार एफआईआर साल 2019 में दर्ज की गई थीं. यानी इस संगठन के सदस्यों के खिलाफ 19 दिसंबर 2019 को हुए CAA विरोध प्रदर्शन से पहले कुल सात FIR दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ेंः जिन बहनों के लिए बहाए थे आंसू, उन्हीं से मिलने शाहीन बाग जाएं मोदी: अधीर रंजन

Advertisement

वहीं 19 दिसंबर 2019 को हुए CAA विरोध प्रदर्शन मामले में छह FIR दर्ज किए गए हैं, जबकि 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. एक मामले में वे दोषी पाए गए हैं, दो मामलों में चार्जशीट फाइल हुई है जबकि चार अन्य मामलों की जांच चल रही है.

सभी मामलो में PFI सदस्यों पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. डोजियर में यूपी पुलिस ने कुल 43 सदस्यों को नामित किया है. यूपी पुलिस ने UAPA 2019 एक्ट यानी Unlawful Activities Prevention Act 2019 (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून) के तहत इस संस्था पर बैन लगाने की मांग की है. यूपी एटीएस, अभी भी इस संगठन पर नजर बनाए हुए है.

प्रदर्शन के लिए जुटाया गया पैसा

जांच एजेंसी के मुताबिक 4 दिसंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 के बीच, 15 बैंक खातों में एक करोड़ चार लाख रुपये जमा किए गए थे. जिसमें 10 खाते पीएफआई के और पांच खाते रीहैब इंडिया फाउंडेशन के थे. सभी राशि NEFT और IMPS के जरिए जमा की गई थी. इस दौरान कई बार पैसे निकाले गए. ज्यादातर लेनदेन प्रदर्शन के दिन हुई है. 2000 और 5000 करके कई बार पैसे निकाले गए हैं. इससे भी स्पष्ट होता है कि इन सभी पैसों का इस्तेमाल घेराव और प्रदर्शन के लिए किया गया.  

Advertisement

और पढ़ें- PFI पर बैन के लिए UP पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी कारनामों की लिस्ट, 43 सदस्यों के नाम भी

एनआईए ने इस मामले में चार्ट शीट दाखिल कर, जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement