Advertisement

UP: RSS के कार्यक्रम में जमकर चलीं गोलियां, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई

विजय दशमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों ने जमकर हवाई फायरिंग की. मामला मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है जब दशहरा समारोह के मौके पर आरएसएस के लोगों ने हवा में राइफल से फायरिंग की.

RSS के सदस्यों ने की फायरिंग RSS के सदस्यों ने की फायरिंग
aajtak.in
  • सीतापुर,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

  • आरएसएस के सदस्यों ने की हवाई फायरिंग
  • यूपी पुलिस ने कही कार्रवाई करने की बात

विजय दशमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों ने जमकर हवाई फायरिंग की. मामला मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है जब दशहरा समारोह के मौके पर आरएसएस के लोगों ने हवा में राइफल से फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और जांच करने की बात कही.

Advertisement

सीतापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मधुबन प्रताप सिंह ने इस मामले पर कहा कि फायरिंग में शामिल जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि विजय दशमी के दिन हर वर्ष आरएसएस के सदस्य शस्त्र पूजन करते हैं. इस दौरान उनके हथियार लहराने और तलवार भांजने की तस्वीरें देखने को मिलती रही हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं.

तेजी से वायरल हो रहे सीतापुर के इस वीडियो में आरएसएस के कार्यकर्ता खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं. इसमें आरएसएस की ड्रेस पहना एक शख्स राइफल से हवाई फायरिंग करता दिख रहा है वहीं दूसरा सदस्य रिवॉल्वर से गोली चलाता दिख रहा है.

फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीतापुर के एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement