Advertisement

सड़क पर नमाज नहीं होने दी... क्या कांवड़ यात्रा होने देंगे? OP राजभर का CM योगी से सवाल

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को यूपी के परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया है कि आखिर दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई थी. वहीं, राजभर ने मुख्यमंत्री योगी से सवाल भी पूछा है.

ओमप्रकाश राजभर. -फाइल फोटो ओमप्रकाश राजभर. -फाइल फोटो
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • बुधवार को राजभर ने दयाशंकर सिंह से की थी मुलाकात
  • सपा गठबंधन के सभी साथी एकजुट हैं: ओपी राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात के बाद कहा है कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन में सबकुछ ठीक है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा है कि सड़क पर नमाज नहीं होने दी, क्या सड़क पर कांवड़ यात्रा होने देंगे?

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से मुलाकात पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं दयाशंकर सिंह के पास अपना काम लेकर गया था. जौनपुर से बनारस तक रोडवेज बस चलाने को लेकर, अपने एक कार्यकर्ता के काम को लेकर उनसे मिला था. हमने सोचा कि दयाशंकर सिंह बलिया के मंत्री हैं तो उनसे कहलवा दिया जाए. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में कासिमाबाद पर कट नहीं बना, इस संबंध में भी उनसे बातचीत करने गया था. 

Advertisement

BJP में जाने की कोशिश के सवाल पर...

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अभी एक भी सिंगल व्यक्ति की जॉइनिंग भाजपा में तो हुई नहीं है. हम गठबंधन के साथी समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हैं. जयंत चौधरी, केशव देव मौर्य या कृष्णा पटेल गठबंधन के साथ हैं. 

आजम खान से मुलाकात के सवाल पर...

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रस्ताव जेल प्रशासन को जाएगा. इसके बाद जैसा भी जेल प्रशासन का आदेश होगा, आगे किया जाएगा. 

समाजवादी पार्टी में गठबंधन में कन्फ्यूजन के सवाल पर...

समाजवादी पार्टी गठबंधन में कन्फ्यूजन के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वो समाजवादी पार्टी का विषय है, हमारा नहीं. उनकी पार्टी में क्या गुल खिल रहा है, क्या तू-तू , मैं-मैं हो रही है, उसे लेकर मैं क्या कर सकता हूं. किसी के घर में झगड़ा हो तो हम क्यों झूठे पंचायत करें?

Advertisement

मुख्तार की मदद के लिए भाजपा से संपर्क करने के सवाल पर...

मुख्तार अंसारी की मदद के लिए भाजपा सरकार से संपर्क के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुसलमान होने के नाते नाम जोड़ दिया जाता है. सरकार जितने मकान पर कार्रवाई (बुलडोज़र) कर रही है. सब उन्हीं के नहीं है. उनका मकान नहीं है तो भी बता दिया जा रहा है कि उक्त संपत्ति मुख्तार अंसारी की है. राजभर ने कहा कि सिर्फ हिंदू-मुसलमान के नाम पर हव्वा खड़ा किया का रहा है. 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- सड़क पर नमाज नहीं हुई, क्या योगी इसे उपलब्धि मानते हैं?

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार योगी सरकार ने सड़क पर नमाज नहीं करने दी, तो क्या कांवड़ यात्रा सड़क पर करने देंगे? संख्या बढ़ गयी तो 20 मिनट के लिए ही न? फिर सड़क ख़ाली हो गयी. अगर ये ढिंढोरा पीट रहे हैं तो बताएं कि कांवड़ यात्रा सड़क पर करने देंगे या नहीं? एक जाति-धर्म को टार्गेट करना सही नहीं है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement