Advertisement

UP AQI Today: नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-लखनऊ की हवा खराब, जानें UP के अन्य इलाकों का हाल

AQI Today: यूं तो दिल्ली प्रदूषण के कारण बदनाम है लेकिन उत्तर प्रदेश भी इस लिहाज से पीछे नहीं है. उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से हवा में प्रदूषण क स्तर में सुधार देखने को मिल रहा था, लेकिन आज यानि 25 नवंबर को हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं. यहां सबसे ज्यादा बुरा हाल मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत में है. आइये जानते हैं अन्य इलाकों का हाल.

UP Pollution update (File Photo) UP Pollution update (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

UP-Bihar Pollution: सर्दियों का मौसम देश के कई इलाकों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन जाता है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, वैसे-वैसे प्रदूषण भी लोगों को सताने लगता है. यूं तो दिल्ली प्रदूषण के कारण बदनाम है लेकिन उत्तर प्रदेश भी इस लिहाज से पीछे नहीं है. आइये जानते हैं आज क्या है उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर.

उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से हवा में प्रदूषण क स्तर में सुधार देखने को मिल रहा था, लेकिन आज यानि 25 नवंबर को हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं. यहां सबसे ज्यादा बुरा हाल मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत में है. आइये जानते हैं अन्य इलाकों का हाल.

Advertisement

यूपी के कई शहरों की हवा में सुधार

यूपी के शहर एक्यूआई श्रेणी
आगरा 121 मध्यम
बरेली 188 मध्यम
बागपत 277 खराब
बुलंदशहर 216 खराब
फिरोजाबाद 104 मध्यम
गाजियाबाद 236 खराब
ग्रेटर नोएडा  260 खराब
गोरखपुर 128 मध्यम
हापुड़ 175 मध्यम
झांसी 124 मध्यम
कानपुर 205 खराब
लखनऊ 237 खराब
मेरठ 288 खराब
मुरादाबाद 181 मध्यम
मुजफ्फरनगर 291 खराब
नोएडा 222 खराब
प्रयागराज 132 मध्यम
वाराणसी 114 मध्यम
वृंदावन 135 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है?

जैसे कि नाम से आप वाकिफ हो गए हैं ये इंडेक्स हवा की जानकारी देता है. यह हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी देता है. इसमें बताया जाता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है. इस इंडेक्स में 6 कैटेगरी बनाई गई हैं. ये 6 कैटेगरी हैं- अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर.

Advertisement

8 प्रदूषकों से मिलाकर बनाया जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूषकों (PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb) से मिलाकर बनाया जाता है. इस में वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक है. 

प्रदूषण की समस्या को भयंकर बनाने में मुख्य भूमिका हवा में मौजूद PM 2.5 और PM 10 कणों की होती है. जिस वजह से इन कणों का स्तर वायु में बढ़ जाता है तो सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन होने लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement