
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मोहन भागवत प्रयागराज के माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के शिविर पहुंचे. आरएसएस प्रमुख ने विहिप के शिविर में लगी गंगा समग्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मोहन भागवत गंगा समग्र के मंच पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ गीत भी गाया.
आरएसएस प्रमुख ने विहिप के शिविर पहुंचने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विहिप की ओर से आयोजित गंगा समग्र शिविर में गंगा की स्थिति को लेकर चर्चा होगी. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गंगा समग्र शिविर के अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे. आरएसएस प्रमुख गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं को गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर संदेश देंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गंगा समग्र के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. गंगा समग्र शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं साध्वी उमा भारती, मोहन गांव वासी, संघ के सर सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि मोहन भागवत दो दिन के दौरे पर 19 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे. मोहन भागवत ने संगम तट पर गंगा पूजन किया.
बता दें कि माघ मेले में 6 राज्यों के कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं, जिनके रुकने की व्यवस्था विहिप के शिविर में की गई है. सभी कार्यकर्ता 19 फरवरी को विहिप के शिविर पहुंचे. मोहन भागवत के माघ मेले में आकर गंगा पूजन करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.