Advertisement

यूपी राज्यसभा चुनावः BSP विधायकों की बगावत बेकार! बजाज का पर्चा खारिज, 10 सीटों पर निर्विरोध चुना जाना तय

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राम जी गौतम के नामांकन पर फैसला आ चुका है. उनके नामांकन में कोई खामी नहीं पाई गई है. वह बसपा के प्रत्याशी बने रहेंगे.

राम जी गौतम बसपा प्रत्याशी बने रहेंगे (फाइल फोटो-PTI) राम जी गौतम बसपा प्रत्याशी बने रहेंगे (फाइल फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST
  • राम जी गौतम बने रहेंगे बसपा प्रत्याशी
  • प्रकाश बजाज का नामांकन हुआ खारिज
  • 10 सीटों में निर्विरोध चुनाव तय माना जा रहा

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राम जी गौतम के नामांकन पर फैसला आ चुका है. उनके नामांकन में कोई खामी नहीं पाई गई है. वह बसपा के प्रत्याशी बने रहेंगे. 

Advertisement

वहीं यूपी राज्यसभा चुनाव को लेकर बसपा के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है. माना जा रहा था कि प्रकाश बजाज की वजह से ही बसपा के अंदर बगावत हुई थी. लेकिन उनका पर्चा खारिज होने के बाद बसपा के बागी विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. 

प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद राज्यसभा के लिए 10 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. अब 8 बीजेपी, एक सपा और एक बसपा का राज्यसभा सदस्य चुना जाना लगभग तय है.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रकाश बजाज जाएंगे कोर्ट

वहीं पर्चा खारिज होने पर प्रकाश बजाज गुरुवार को हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे. अगर उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली तो सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए जाएंगे जिसमें एक बसपा और एक सपा को सीट मिलेगी.
 

Advertisement

बसपा में हुई थी बगावत 

इससे पहले, राज्यसभा के लिए हो चुनाव में बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम के दस प्रस्तावकों में से 5 ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था. बसपा के असलम चौधरी, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दिकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था. इसके बाद बागी विधायकों में सुषमा पटेल और वंदना सिंह का भी नाम जुड़ गया था.

बागी विधायकों पर एक्शन लेगी बसपा  

बसपा ने अब बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है. पार्टी बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करेगी. बसपा इसके लिए गुरुवार को विधायसभा अध्यक्ष के समक्ष अपील करेगी. उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जाएगा. 

क्या कहता है समीकरण

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में अभी 395 विधायक हैं. आठ सीट खाली हैं. बीजेपी के पास अभी 306 विधायक हैं. सपा के पास 48, बसपा के 18, कांग्रेस के 7, अपना दल के 9 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं. विधानसभा में  चार निर्दलीय और एक निषाद पार्टी का विधायक है. मौजूदा समीकरणों के मुताबिक बीजेपी अपनी 8 सीटों पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी. सपा के पास भी जीतने का मौका है. निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद बसपा प्रत्याशी का रास्ता आसान हो गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement