Advertisement

यूपी: राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गए दसों प्रत्याशी, ऊपरी सदन में भी बीजेपी मजबूत

एसपी से रामगोपाल यादव और बीएसपी से रामजी गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी पहली बार राज्यसभा में बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. 

राज्यसभा चुनाव: निर्विरोध चुने गए सभी प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव: निर्विरोध चुने गए सभी प्रत्याशी
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर थे चुनाव
  • सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
  • राज्यसभा में अब बीजेपी की 92 सीटें

राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के आठ और एसपी-बीएसपी के एक-एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिए गया है. सोमवार को नाम वापस लेने की अवधि खत्म होते ही चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी. बीजेपी से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा को निर्विरोध चुन लिया गया है.

Advertisement

वहीं एसपी से रामगोपाल यादव और बीएसपी से रामजी गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी पहली बार राज्यसभा में बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. 

उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा में अभी 395 (कुल सदस्य संख्या-403) विधायक हैं और 8 सीटें खाली हैं, जिनमें से 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यूपी विधानसभा की मौजूदा स्थिति के आधार पर नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए हर सदस्य को करीब 36 वोट चाहिए थे. यूपी में मौजूदा समय में बीजेपी के पास 306 विधायक हैं जबकि 9 अपना दल और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं, एसपी 48, कांग्रेस के सात, बीएसपी के 18 और ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के चार विधायक हैं. 

देखें- आजतक LIVE TV

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर नतीजे साफ होने के बाद बीजेपी अब ऊपरी सदन में बहुमत में आ गई है, यानी उनके पास नंबर ज्यादा हो गए हैं. बीजेपी के पास राज्यसभा में कुल 92 सीटें हो गई हैं, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ 38 सीटें बची हैं.  

Advertisement

वहीं एनडीए के हिसाब से देखें तो इस गठबंधन के पास राज्यसभा में कुल 112 सांसद हैं. राज्यसभा में कुल सीटें 245 हैं जिनमें से 12 सीटों पर राष्ट्रपति सदस्यों को नामांकित करते हैं. बाकी सीटों पर चुनाव होता है. 

यूपी में एमएलसी (शिक्षक/ स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान

यूपी में एमएलसी (शिक्षक/ स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. जिसके तहत 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल होगा, 17 नवंबर तक पर्चा वापसी हो सकेगी. एक दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसम्बर को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे. सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement